- Home
- States
- Jharkhand
- लॉक डाउन से पहले ज्वाइन की थी जिम..20 दिन पहले सूजने लगा था चेहरा...स्क्रीनिंग के 4 दिन बाद मौत
लॉक डाउन से पहले ज्वाइन की थी जिम..20 दिन पहले सूजने लगा था चेहरा...स्क्रीनिंग के 4 दिन बाद मौत
| Published : Apr 08 2020, 12:17 PM IST
लॉक डाउन से पहले ज्वाइन की थी जिम..20 दिन पहले सूजने लगा था चेहरा...स्क्रीनिंग के 4 दिन बाद मौत
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
सिविल सर्जन डॉ. विजय बिहारी प्रसाद ने बताया कि युवक की मौत के बाद प्रशासन ने पूरी गली को सील कर दिया है। पुलिस तैनात की गई है। 4 दिन पहले युवक और उसके पूरे परिवार की स्क्रीनिंग हुई थी। युवक के छोटे भाई बॉबी ने बताया कि वो पूरी तरह स्वस्थ था। लॉक डाउन से पहले उसने जिम ज्वाइन की थी। इससे शरीर में दर्द था। 20 दिन पहले उसका चेहरा सूजने लगा। मौत से दो दिन पहले पैरों में हल्की सूजन आ गई थी। युवक की मौत के मामले में परिजनों और डॉक्टरों दोनों की लापरवाही सामने आई है। उसे समय रहते इलाज के लिए भर्ती नहीं कराया गया।
26
यह युवक जिस हिंदीपीढ़ी एरिया में रहता था, वहां कुछ समय पहले एक मलेशियाई मूल की महिला पॉजिटिव मिली थी। प्रशासन बार-बार अपील कर रहा है कि बीमारी छुपाए नहीं, फिर भी लोग सहयोग नहीं कर रहे।
36
लोग लॉक डाउन का गंभीरता से पालन नहीं कर रहे हैं। ये लोग संक्रमण फैलाने की एक बड़ी वजह बन रहे हैं।
46
पुलिस ने पहले लोगों को समझाने इस तरह के प्रयोग किए। हालांकि अब पुलिस सख्ती दिखा रही है।
56
कोरोना के संक्रमण से बचने का एक ही उपाय है- सोशल डिस्टेंसिंग। फिर भी लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं।
66
ऐसे मंजर देश में हर जगह देखने को मिल जाएंगे। ये लोग संक्रमण की गंभीरता को नहीं समझ रहे।