- Home
- States
- Jharkhand
- मोड़ अंधा नहीं होता..स्पीड में हम ओवर कॉन्फिडेंस में आ जाते हैं, देखिए ये तस्वीरें और हो जाइए अलर्ट
मोड़ अंधा नहीं होता..स्पीड में हम ओवर कॉन्फिडेंस में आ जाते हैं, देखिए ये तस्वीरें और हो जाइए अलर्ट
- FB
- TW
- Linkdin
ये तस्वीरें हादसे की भयावहता को दिखाती हैं। मरने वालों में पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कमलासिंघा के बेनीलाल हांसदा (24), पतिया टुडू (45) और सोमरा टुडू बाइक पर सवार थे। वहीं, पचंबा थाना क्षेत्र के बिशनपुर के मो. असलम (19) एवं डंडियाडीह के मो. शाहिद अंसारी (24) शामिल हैं। सभी ईद का इंतजार कर रहे थे। हालांकि इन्हें मालूम था कि लॉकडाउन के कारण ईद इस बार घर पर ही मनाई जानी थी, लेकिन त्यौहार को लेकर उत्साह तो था।
बाइक पर सवार पतिया और सोमरा पिता-बेटे थे। बाइक सवार गिरिडीह से इलाज कराकर कमलासिंघा लौट रहे थे। वहीं, कार डुमरी से गिरिडीह की ओर आ रही थी। हादसे में इतना तेज धमाका हुआ कि दूर-दूर तक आवाज सुनाई दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी के जरिये कार में फंसे शवों को निकाला जा सका।
कार सवार असलम और शाहिद बचपन के दोस्त थे। वे अकसर साथ देखे जाते थे। उन्हें नहीं मालूम था कि मौत भी उन्हें साथ लेकर जाएगी।
बाइक सवार डॉक्टर के यहां से लौटते वक्त नमकीन चूड़ा और केले लेकर चले थे। रास्ते में भूख लगने पर बैठकर कहीं खाएं। हादसे के बाद सबकुछ सामान सड़क पर बिखरा पड़ा था। मौत ने उन्हें भूख तक नहीं मिटाने दी।
हादसे के बाद कार को पेड़ से निकालते लोग। कार पेड़ में धंसकर दोहरी हो गई थी।