MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • States
  • Jharkhand
  • ये हादसे आपको ALERT करते हैं, यह तो सिर्फ एक 'ट्रेलर' है तस्वीरें अभी बाकी हैं

ये हादसे आपको ALERT करते हैं, यह तो सिर्फ एक 'ट्रेलर' है तस्वीरें अभी बाकी हैं

रांची, झारखंड. ज्यादातर हादसे ओवर स्पीड (Over speed) और लापरवाही से ड्राइविंग के चलते होते हैं। यह हादसा (Shocking road accident) भी इसी का उदाहरण हैं। मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़-भुरकुंडा मार्ग पर आर्मी स्कूल के पास गुरुवार देर रात का है। डस्ट से भरा ट्रेलर (आरजे26जीबी-0669) बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे के बाद ड्राइवर केबिन में ही दबकर रह गया था। उसी वक्त वहां से रात्रि गश्त पर निकली रामगढ़ थाना की पीसीआर ने ड्राइवर की पुकार सुनी। इसके बाद पुलिसवालों ने फौरन ड्राइवर को बाहर निकाला। फिर एम्बुलेंस से उसे सदर अस्पताल छत्तर मांडू भेजा गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल ड्राइवर को रिम्स, रांची भेज दिया गया। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में.. 

4 Min read
Asianet News Hindi
Published : Oct 23 2020, 11:04 AM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
17

पुलिस के अनुसार ट्रेलर डस्ट से ओवरलोड था। ट्रेलर की रफ्तार ज्यादा थी। ड्राइवर ने बताया कि ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ। आगे पढ़ें-स्टंट कर रहे थे जिगरी यार, वो भी बगैर हेलमेट पहने..अचानक दीवार से जा भिड़ी बाइक

27

(फोटो में बाएं से - आनंद दुबे और सीटू दुबे)
पलामू, झारखंड. बाइक से स्टंटबाजी दो दोस्तों की जिंदगी पर भारी पड़ गई। उनकी बाइक बेकाबू होकर एक घर की सीढ़ी से टकराकर उछलकर दीवार से जा भिड़ी। हादसे में दोनों दोस्तों की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। घटना पाटन के किशनपुर गांव में मंगलवार देर रात हुई। बुधवार को दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस के अनुसार, 23 वर्षीय आनंद दुबे दिल्ली में एक निजी कंपनी में जॉब करता था। वो 4 दिन पहले ही दुर्गा पूजा के लिए छुट्टी लेकर गांव आया था। वहीं, 18 वर्षीय सीटू दुबे 9वीं का छात्र था। दोनों पकरी गांव के रहने वाले थे। आनंद और सीटू दुर्गा पूजा में शामिल होने की बात कहकर अपनी स्पोर्ट्स बाइक लेकर घूमने निकले थे। रात को खाली सड़क देखकर वे स्टंट करने लगे। अचानक तेज रफ्तार बाइक मोड़ पर बेकाबू होकर एक घर की सीढ़ी से टकराकर दीवार से जा भिड़ी। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आगे पढ़ें-एक्सीडेंट रिटर्न: 4 साल बाद फिर लौटी मौत, इस बार बच नहीं पाए दो जिगरी दोस्त

37

पानीपत, हरियाणा. दिल दहलाने वाला यह हादसा 18 अक्टूबर की रात को चांदनी बाग थानांतर्गत बबैल रोड पर बलजीत नगर चौकी के पास हुआ था। इसमें 2 दोस्तों की बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौत हो गई। बता दें कि इन दोस्तों का 4 साल पहले भी एक्सीडेंट हुआ था। इनका ऑटो पलट गया था। हालांकि तब गंभीर घायल होने के बावजूद जिंदा बच गए थे। इस बार के हादसे में एक ने मौके पर ही, जबकि दूसरे ने रोहतक पीजीआई पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, हाली कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय सलीम पुत्र रफीक अहमद और उसका दोस्त राम कृपाल पुत्र हरिप्रसाद फैक्ट्रियों में पॉवरलूम चलाते थे। आगे पढ़ें-कंटेनर में भैसों के बीच बैठा था युवक, अचानक लगा जैसे धरती पलट गई

47

पलामू, झारखंड.  यह हादसा 19 अक्टूबर को सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया के चरवाडीह गांव के निकट हुआ। तेज रफ्तार कंटेनर स्कॉर्पियो को बचाने के चक्कर में ट्रक से जा भिड़ा था। इसके बाद वो पलट गया। कंटेनर में 28 भैंस लदी हुई थीं। इनके बीच में मृतक बैठा हुआ था। आगे पढ़ें-सड़क किनारे मौत बनकर खड़ा था ट्राले, 22 साल के नेशनल हॉकी प्लेयर और उसकी मां की मौत

57

लुधियाना, पंजाब. माता साहिब कौर हॉकी अकादमी जरखड़ से जुड़े 22 वर्षीय खिलाड़ी गोलकीपर गुरिंदर सिंह और उनकी मां सरबजीत कौर की 14-15 अक्टूबर की दरमियानी रात लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे पर मोगा रोड पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी। दोनों मोगा से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव वड़ैच लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि मां और बेटे कार में फंसकर रह गए थे। 

67

हजारीबाग, झारखंड. यह हादसा पिछले दिनों बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र के सूरजकुंड पेट्रोल पंप के समीप हुआ। यह कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा धंसी। इस हादसे में 50 वर्षीय स्मिता पासवान और उनके 28 वर्षीय बेटे सनोज पासवान की मौत हो गई है। ये लोग औरंगाबाद से आसनसोल जा रहे थे। हादसे में ड्राइवर 22 वर्षीय राहुल कुमार, 20 वर्षीय चांदनी कुमारी और 10 वर्षीय मनीषा कुमारी घायल हो गए।

77

पलामू, झारखंड. यह हादसा पिछले दिनों रामगढ़ थाना क्षेत्र के बहेराखाड़ नावाडीह सड़क पर हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने से हुई टक्कर (accident) में एक युवकी की ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। हल्की बारिश के कारण सड़क फिसलनभरी हो गई थी। टक्कर के बाद मृतक और दूसरी बाइक पर सवार बाप-बेटी दूर जा गिरे। इस बीच एक ट्रक युवक के ऊपर से निकल गया। यह मंजर देखकर घायल पिता-बेटी घबरा गए। वे टूटी बाइक उठाकर वहां से भाग गए।

About the Author

AN
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।

Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved