- Home
- States
- Jharkhand
- कई दिनों से घर नहीं गए..फिर भी जोश में कोई कमी नहीं, इन पुलिसवालों को सब कर रहे सैल्यूट
कई दिनों से घर नहीं गए..फिर भी जोश में कोई कमी नहीं, इन पुलिसवालों को सब कर रहे सैल्यूट
| Published : Apr 07 2020, 11:45 AM IST
कई दिनों से घर नहीं गए..फिर भी जोश में कोई कमी नहीं, इन पुलिसवालों को सब कर रहे सैल्यूट
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
लॉक डाउन के दौरान कई स्वयंसेवी संगठन भी पुलिस के जरिये लोगों तक खाने के पैकेट पहुंचा रहे हैं।
210
पहली तस्वीर इंदौर(मप्र) के तुकोगंज थाने के टीआई निर्मल श्रीवास की है। दूसरी तस्वीर मप्र के ही सागर जिले की खुरई थाने की आरक्षक सृष्टि श्रोतिया की है। इनकी ड्यूटी का सलाम।
310
कड़ी ड्यूटी के चलते पुलिसवालों को सड़क पर बैठकर ही भोजन करना पड़ रहा है।
410
पुलिस बेसहारा लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आई है।
510
मानसिक बीमारों की हेल्प करने में पुलिस पीछे नहीं है।
610
ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। अपनी ड्यूटी निभाने पुलिसवाले कितना त्याग कर रहे हैं।
710
जरूरी चीजें लेकर निकले ट्रक वालों को पुलिसवाले खुद खाना खिला रहे हैं।
810
सिर्फ इंसान ही नहीं, जानवरों की भी पुलिसवाले मदद कर रहे हैं।
910
लॉक डाउन के दौरान पुलिस का एक अलग ही चेहरा दिखाई दिया है।
1010
लॉक डाउन का पालन कराने सिर्फ पुलिस डंडा ही नहीं चला रही, लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन भी कर रही है।