- Home
- States
- Other State News
- अपनी शादी टालकर MLA के इलेक्शन में चुनाव में कूद पड़ी दूध बेचने वाली 27 साल की यह लड़की
अपनी शादी टालकर MLA के इलेक्शन में चुनाव में कूद पड़ी दूध बेचने वाली 27 साल की यह लड़की
- FB
- TW
- Linkdin
अरिथा को पिता तुलसीधरण की बीमारी का पता तब चला, जब वे कॉलेज में पढ़ रही थीं। वे अपने कॉलेज की छात्र राजनीति का अहम हिस्सा थीं। अरिथा ने हिम्मत नहीं छोड़ी। वे पढ़ाई, छात्र पॉलिटिक्स और घर की जिम्मेदारियां तीनों संभालती रहीं।
परिवार का खर्च चलाने अरिथा ने गायें पालीं। वे रोज सुबह 4 बजे उठती हैं। गायों को चारा-पानी डालकर दूध निकालती हैं। फिर 15 घरों में दूध पहुंचाकर बाकी काम करती हैं। इस समय उन पर चुनाव की जिम्मेदारी भी है।
अरिथा को नहीं मालूम था कि उन्हें टिकट मिल जाएगा। कांग्रेस उन्हें युवाओं का रोल मॉडल मानती है। जब उनकी शादी की तैयारियां चल रही थीं, तभी उन्हें इसकी खबर मिली।
ताज्जुब की बात यह है कि अरिथा की मां ने शादी का शुभ मुहूर्त निकलवाया था। पंडितजी ने मार्च में ही अच्छा मुहूर्त बताया था। लेकिन अरिथा कहती हैं कि चुनाव भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।
अरिथा इससे पहले जिला पंचायत प्रतिनिधि रह चुकी हैं। बता दें कि केरल की 140 विधानसभा सीटों के लिए सिर्फ एक चरण यानी 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। नतीजे सभी पांच राज्यों के साथ 2 मई को आएंगे।