- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- बिना कपड़ों के रहने की ऐसी चाहत, मॉडल ने पूरे शरीर पर बनवा लिए टैटू, अब बन गई है मुसीबत
बिना कपड़ों के रहने की ऐसी चाहत, मॉडल ने पूरे शरीर पर बनवा लिए टैटू, अब बन गई है मुसीबत
- FB
- TW
- Linkdin
आखिर अंबर को इतना टैटू बनवाने का ख्याल कैसे आया और इसमें कितना खर्च हुआ। इसके बारे में वो खुद एक इंटरव्यू में बताती हैं। उन्होंने बताया कि कपड़े पहनने में उन्हें आलस आता था। जिसके बाद उन्होंने टैटू बनवाने का फैसला किया। शरीर के हर पार्ट को उन्होंने टैटू से ढक लिया।
ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली अंबर ल्यूक ने अपने पूरे शरीर पर टैटू बनवा रखा है। दांत को छोड़ दे तो बॉडी को कोई हिस्सा नहीं हैं जहां इंक से कलाकारी ना की गई हो।
अंबर बताती हैं कि जब वो आंखों के नीचे टैटू बनवा रही थी तो उनकी रोशनी थोड़ी देर के लिए चली गई थी। लेकिन वो रूकी नहीं। टैटू बनवाने के लिए उन्होंने पूरी सेविंग लगा दी। उन्होंने 1.5 करोड़ रुपए टैटू बनवाने में खर्च कर दिए।
मॉडल एम्बर के लिए अब यही टैटू मुसीबत बन गई है। अब उन्हें काम मिलने बंद हो गए हैं। पूरे शरीर में यहां तक की चेहरे पर भी टैटू की वजह से उन्हें कोई मॉडलिंग प्रोजेक्ट नहीं मिल रहा है। कोई काम भी उन्हें नहीं मिल रही हैं।
लोग उन्हें भूत या चुड़ैल बुलाते हैं। यहां तक की लोग उन्हें ड्रैगन गर्ल भी बोलने लगे हैं। काम नहीं मिलने की वजह से परेशान एम्बर बताती हैं कि उन्होंने अपनी बॉडी पर ब्रिस्बेन रेडियो शो को बनवाया है। लेकिन अब इके कारण जॉब नहीं मिल रही है।
अंबर ल्यूक जब 14 साल की थी तब उन्होंने अपना पहला टैटू कराया था। वो डिप्रेशन से जूझ रही थी। वो कहती हैं कि इससे वो ज्यादा कॉन्फिडेंस महसूस करती हैं।हालांकि इसके बावजूद अंबर को टैटू बनवाने का कोई मलाल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वो अपने फैसले से खुश हैं। मॉडल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं।
और पढ़ें:
इस बुरी लत ने मां को बना दिया सहेली के 'दूध का कर्जदार', अब दुनिया मार रही है ताने
'दुश्मन देश' की बेटी हैं पीएम मोदी की बहन, राखी भेज मांगा है इस बार 'स्पेशल गिफ्ट'