- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Beauty Tips: पति के Bar में पड़ी ये 1 चीज आपकी खूबसूरती में लगा सकती है चार-चांद, बस इस तरह करें इसका यूज
Beauty Tips: पति के Bar में पड़ी ये 1 चीज आपकी खूबसूरती में लगा सकती है चार-चांद, बस इस तरह करें इसका यूज
लाइफस्टाइल डेस्क : हर लड़की की चाह होती है कि उसकी स्किन ग्लोइंग, चमकदार और बेदाग रहे, इसके लिए महिलाएं ना जाने क्या कुछ नहीं करती हैं। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट से लेकर किचन में रखी चीजों के नुस्खे आजमाने से वह पीछे नहीं हटती है, लेकिन आज हम आपको बताते हैं ऐसी एक चीज जो आपकी सारी स्किन प्रॉब्लम को झट से दूर कर सकती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं रेड वाइन (red wine) की। यूं तो शराब सेहत के लिए हानिकारक होती है, लेकिन रेड वाइन आपकी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसका इस्तेमाल आप कई तरीकों से कर सकते हैं। वैसे तो पार्लर में महंगे महंगे रेड वाइन फेशियल भी अवेलेबल होते हैं, लेकिन जब आपके पास घर में ही रेड वाइन पड़ी हो, तो क्यों ना इसे घर पर ही यूज किया जाए। आइए आपको बताते हैं, रेड वाइन को यूज करने का तरीका और इसके फायदे (red wine for skin)...

सबसे पहले आपको बता दें कि यह रेड वाइन में एंट्री इन्फ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो बैक्टीरिया को कम करने में मदद करते हैं। इससे एक्ने, पिंपल्स और दाग धब्बों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
इतना ही नहीं अगर बढ़ती उम्र के चलते आपके चेहरे पर फाइल लाइन और रिंकल्स नजर आने लगे हैं, तो इसे हटाने का काम भी रेड वाइन कर सकती है, क्योंकि इसमें फ्लेवनॉयड्स और टैनिन पाया जाता है, जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मददगार होता है। साथ ही इससे चेहरे की कसावट बनी रहती है।
धूप से बचने के लिए यूं तो आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन आपको बता दें कि रेड वाइन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और अमीनो एसिड सूरज की पराबैगनी किरणों से लड़ने में मदद करता है और यह आपके लिए बेहतरीन सनस्क्रीन का काम भी करता है।
आइए आपको बताते हैं कि रेड वाइन का इस्तेमाल आप कैसे-कैसे कर सकते हैं। अगर आपकी स्किन रूखी और बेजान दिखने लगी है, तो अपने हाथों पर थोड़ी से रेड वाइन लें। हल्के से चेहरे पर मसाज करें और इसके बाद पानी से धोकर मॉइस्चराइजर क्रीम लगाएं।
रेड वाइन एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर का काम भी करती है। इसके लिए आप दो चम्मच रेडवाइन को दो चम्मच पिसे हुए चावल में मिलाएं, इसमें थोड़ी सी चीनी डालें और चेहरे पर हल्के से मसाज करें। इससे चेहरे की डेड स्किन सेल्स निकल जाती है।
इसके अलावा आप घर पर वाइन फेशियल भी कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले एक बाउल में रेडवाइन लें। उसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं और कॉटन बॉल से डुबोकर अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी स्किन की डीप क्लीनिंग होगी। इसके बाद ऊपर बताए गए रेडवाइन का स्क्रब यूज करें। फिर मसाज के लिए 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच रेड वाइन और अपनी पसंद के एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाए। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 5-10 मिनट के लिए हल्के हाथों से मसाज करें।
मसाज के बाद रेड वाइन फेस पैक का इस्तेमाल भी जरूर करें। इसे बनाने के लिए रेड वाइन में 2 टेबलस्पून पिसा हुआ ओट्स का पाउडर, 2 टेबलस्पून सादा दही और 1 टेबलस्पून शहद मिलाएं। इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए रहने दें फिर ठंडे पानी से धोएं। फेशियल के अलावा हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन संबंधित सारी परेशानियों से आपको छुटकारा मिल सकता है।
रेड वाइन टैन रिमूव करने के लिए भी एक बेहतरीन इनग्रेडिएंट है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि अल्कोहल त्वचा की गंदगी को साफ करने में मदद करता है। इसी तरह से रेड वाइन भी एक बेहतरीन डी टैन होता है। जिसका इस्तेमाल आप रोज सोने से पहले करें तो आपकी टैनिंग धीरे-धीरे कम हो जाती है।
ये भी पढ़ें- Oral Health: दांतों की मजबूती और चमक बरकरार रखने के लिए इन फलों का सेवन आपके लिए है सबसे बेहतर
Tips for brides: वेडिंग डे पर लगना है स्पेशल, तो इतने दिन पहले से अपनाएं ये 6 जरूरी टिप्स