- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Fashion Tips: बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस का ये है सीक्रेट, हर लड़की के वॉडरोब में होनी चाहिए ये 8 चीजें
Fashion Tips: बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस का ये है सीक्रेट, हर लड़की के वॉडरोब में होनी चाहिए ये 8 चीजें
- FB
- TW
- Linkdin
डार्क ब्लू डेनिम
हमारी सूची में सबसे पहले एक ब्लू जींस होना चाहिए। जाहिर है, रूटीन लाइफ में ये बहुत कंफर्टेबल और स्टाइलिश लगता है, इसलिए हर लड़की के पास एक अच्छे ब्रांड का डेनिम जरूर होना चाहिए। आप अपनी पसंद से स्लिम फिट / स्ट्रेट लेग, स्किनी या वाइल लेग जींस ले सकते हैं।
बेसिक टी-शर्ट
गर्मी हो या सर्दी हो प्लेन टीशर्ट आपको स्मार्ट लुक देती है। गर्मी के दिनों में आप यूं ही ब्लू डेनिम या शॉर्ट्स के साथ प्लेन टी-शर्ट कैरी कर सकते हैं या फिर ठंड में टीशर्ट के ऊपर कोई जैकेट या ब्लेजर पहन सकते हैं। दोनों में ही यह स्टाइलिश लुक देती है, इसलिए आपके पास 2-3 प्लेन t-shirts होनी चाहिए।
टी शर्ट ब्रा
अक्सर में देखा है कि कई लड़कियां इस तरह से प्लेन टीशर्ट पहनती है कि उनकी इनरवेयर तक बाहर से दिखती है। ऐसे में आपके साथ ऐसा ना हो इसलिए आपको एक बढ़िया टीशर्ट ब्रा लेनी चाहिए, जो आपके टी शर्ट के ऊपर से नजर नहीं आए। वाइट कलर की टीशर्ट के साथ हमेशा स्किन कलर की सीमलेस ब्रा ही पहनना चाहिए।
ब्लेजर
हर लड़की के वॉर्डरोब में एक क्लासिक ब्लेजर होना जरूरी है। इसे आप किसी भी टॉप, शर्ट या ब्लाउज के साथ पहन सकते हैं। इसके साथ ही आप इसे जींस, स्कर्ट या साड़ी के साथ पेयर कर अपने आप को डिफरेंट लुक दे सकते हैं। आजकल वैसे भी ओवरसाइज ब्लेजर्स का काफी क्रेज है।
सीमलेस अंडरवियर
स्किन टाइट जींस, स्कर्ट या फिर लेगिंग्स के साथ पहनने के लिए आपके पास हमेशा 2-3 पेयर सीमलेस अंडरवेयर होनी चाहिए, क्योंकि कई बार हम देखते हैं कि लोग नार्मल अंडरवियर्स को स्किन टाइट जींस या ड्रेसेस के साथ पहनते हैं जिसके चलते उनकी बॉडी का पूरा शेप उसमें नजर आने लगता है, इसलिए कोशिश करें कि आप बिकिनी, टोंग्स जैसी सीमलेस अंडरवियर ट्राई करें।
प्लेन ब्लैक ड्रेस
भले ही कई लोग ब्लैक कलर पहनना अवॉइड करते हैं। लेकिन आपको ग्रेसफुल और स्लिम दिखाने के लिए ब्लैक कलर सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जाता है, इसलिए हर लड़की के वॉडरोब में एक प्लेन ब्लैक कलर की ड्रेस जरूर होनी चाहिए। इसे आप कभी भी कैसे भी कैरी कर सकते हैं। चाहे रात में कोई पार्टी हो या दिन में कोई इवेंट आप इसे ऐसे ही या किसी जैकेट या हील्स, शूज, बूट्स के साथ कैरी करके अलग-अलग लुक दे सकते हैं।
लेदर जैकेट
सिर्फ ठंड के दिनों में नहीं बल्कि आपको स्टाइलिश लुक देने के लिए एक क्लासिक लेदर जैकेट बेस्ट होती है। यह आपको स्मार्ट लुक देने के साथ ही एक स्टाइल स्टेटमेंट भी है। इसे आप जींस, पैंट या किसी शॉर्ट स्कर्ट के साथ कैरी कर सकते हैं। ठंड के दिनों में लेदर जैकेट के साथ बूट्स पहनना काफी स्टाइलिश लगता है। वहीं, गर्मी में आप रात के समय किसी स्ट्रैप वाले टॉप या ड्रेस के साथ इसे पहन सकते हैं।
क्लासिक व्हाइट शर्ट
'वाइट इज द कलर ऑफ रॉयल्टी' कोई भी इंसान अगर सफेद रंग का कोई भी लिबास पहनता है, तो उसमें वह बहुत रॉयल दिखता है। ऐसे में लड़कियों को वॉडरोब में वाइट कलर की प्लेन टी-शर्ट होना बहुत जरूरी है। बड़ी-बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को आपने देखा होगा कि वह दिन में ब्लू डेनिम के साथ वाइट कलर की शर्ट कैरी करती हैं, जो उनको काफी स्टाइलिश लुक देती है। आप भी गर्मी में ब्लू डेनिम के साथ या किसी स्कर्ट के साथ वाइट शर्ट कैरी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- आप भी ईयरबर्ड से कान को करते है साफ? हो जाए सावधान! ये है कान साफ करने का बेस्ट तरीका
Health Tips: सुबह-दोपहर-शाम किस समय कॉफी पीना होता है सही, इस तरह पीएंगे तो मिलेंगे फायदे
Health Tips: हेल्दी नहीं- नुकसानदायक भी हो सकता है प्रोटीन शेक, इस तरह कभी ना करें सेवन