- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- धनतेरस पर अपने करीबियों को भेजें ये शुभकामना संदेश, बनी रहेगी भगवान धन्वंतरि और मां लक्ष्मी की कृपा
धनतेरस पर अपने करीबियों को भेजें ये शुभकामना संदेश, बनी रहेगी भगवान धन्वंतरि और मां लक्ष्मी की कृपा
लाइफस्टाइल डेस्क : कोई भी तीज-त्योहार हो या कोई ऑकेजन इसकी शुरुआत बधाई देने से होती है। जब आप अपने करीबी और रिश्तेदारों को व्हॉट्सएप, इंस्टाग्राम या फेसबुक जैसे सोशल मीडिया साइट्स पर विशेज भेजते हैं। जब बात दीपावली (Diwali 2022) की हो तो 5 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में हर दिन एक त्योहार मनाया जाता है। जिसकी शुरुआत धनतेरस से होती है। धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है और सोना, चांदी, तांबा, पीतल में से कोई भी चीज घर के लिए खरीदी जाती है। ऐसे में इस दिन की शुरुआत आप अपने करीबियों को बधाई देकर करें, ताकि उनके जीवन में हमेशा भगवान धन्वंतरि और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहे। आप उन्हें यह मैसेज, कोट्स और फोटो (Dhanteras wishes in Hindi) भेज सकते हैं..
/ Updated: Oct 21 2022, 06:30 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो, पूरा आपका हर एक अरमान हो, मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर, इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों!
हैप्पी धनतेरस!
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके और आपके प्रियजनों के लिए हमेशा बना रहे। धनतेरस का त्योहार आपके जीवन में समृद्धि लाए।
मेहनत कर्म करने वाले पर रहे लक्ष्मी जी की कृपा सदा, लाखों खर्च करने के बाद भी पैसा बचता ही रहे सदा
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
धनतेरस के उत्सव के अवसर पर, आइए हम परंपरा के रूप में कुछ सोना और चांदी खरीदें या कोई भी धातु खरीदे और जश्न मनाएं। आपको धनतेरस की शुभकामनाएं।
धनतेरस का त्योहार आपके दिल और घर को खुशियों से रोशन करें और आपके जीवन को सफलता और समृद्धि की चमक से भर दें। आपको धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
धन धान्य भरी है धनतेरस, धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक, माता लक्ष्मी है ये दिन की संचालक, चलो मिल कर करे पूजा उनकी, क्योंकि लक्ष्मी जी ही तो है जीवन की उध्हारक।
आपको और आपके परिवार को धनतेरस की बधाई
सोने का रथ, चांदी की पालकी, बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी, देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई।
हैप्पी धनतेरस
सफलता कदम चूमती रहे, खुशी आसपास घुमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए, लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की सब देखते रह जाए।
Wishes u a very very Happy Dhanteras
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं...
हमारे पास जो कुछ है उसके लिए हम आभारी रहें और भगवान धन्वंतरि से हमारे बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें। आपको धनतेरस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आपको उत्सव और खुशियों से भरे 5 दिन के दिवाली के त्योहार की शुभकामनाएं। भगवान धन्वंतरि और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद इस धनतेरस आपको मिले।
हैप्पी धनतेरस
ये भी पढ़ें- Dhanteras 2022: धनतेरस पर सोना खरीदना क्यों माना जाता है शुभ? जानें इस परंपरा के पीछे की वजह
Diwali 2022: दीपावली की रात भूलकर भी न करें ये 5 काम, देवी लक्ष्मी तुरंत चली जाएंगी आपका घर छोड़कर