- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Eid Milad un Nabi 2022: ईद पर अपने करीबियों और रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामना संदेश और फोटो
Eid Milad un Nabi 2022: ईद पर अपने करीबियों और रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामना संदेश और फोटो
- FB
- TW
- Linkdin
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के इस शुभ अवसर पर, मैं कामना करता हूं कि अल्लाह आपको और आपके परिवार को एक सुखी और धन्य जीवन प्रदान करे।
ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक
आज से अमीरी गरीबी का फासला ना रहे, हर इंसान एक-दूसरे को अपना भाई कहे, आज सब कुछ भूल के आ गले लग जा, मुबारक हो तुझे यह ईद-ए-मिलाद।
नबी की याद से रोशन मेरे दिल का नगीना हो, वो मेरे दिल में रहें हमेशा मेरा दिल भी मदीना हो।
सब को ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक
इस पवित्र दिन की रोशनी हमारे दिलों को रोशन करे और हमारे दिमाग को शांत करे और देश में प्रेम और सद्भाव बना रहे।
ईद मिलाद उन नबी की ढेरों मुबारक...
पैगंबर मुहम्मद ने कहा कि "जो कोई मुझ पर आशीर्वाद भेजता है, अल्लाह उस पर दस गुना आशीर्वाद भेजेगा।" तो आइए हम उन्हें इस मौलिद में अपनी प्रार्थना भेजें।"
ईद मुबारक..
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना, खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना, जब देखें वो तुझे तो, मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना।
ईद ए मिलाद के इस पवित्र दिन पर, आप अल्लाह के दिव्य आशीर्वाद के साथ धन्य हो सकते हैं। हम हमेशा पैगंबर के मार्ग का अनुसरण करें।
ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक
ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन, बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन, आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन।
ईद मुबारक हो..
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत, ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
अल्लाह हमें नेकी के रास्ते पर चलने की ताकत दे। ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद!
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2022: साल 2022 में कब किया जाएगा करवा चौथ व्रत, जानिए तारीख, पूजा विधि और मुहूर्त
करवा चौथ पर पहनना है अपनी शादी का लहंगा, तो इस तरह इसे करें स्टाइल, एकदम नया जैसा दिखेगा लुक