- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Hug Day 2022: कोरोना संक्रमण का डर! पार्टनर को नहीं लगा सके तो गले तो इस तरह दें उन्हें जादू की झप्पी
Hug Day 2022: कोरोना संक्रमण का डर! पार्टनर को नहीं लगा सके तो गले तो इस तरह दें उन्हें जादू की झप्पी
लाइफस्टाइल डेस्क : वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का छठा दिन हग डे (Hug Day 2022) होता है, जो 12 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए अपने पार्टनर को गले लगाते है और अपने रिश्ते को एक कदम और आगे बढ़ाते हैं। लेकिन कोरोना (coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के चलते प्यार करने वाले भी एक-दूसरे से दूर रह रहे हैं। ऐसे में आप अपने पार्टनर को हग डे पर प्यार से गले लगाना चाहते है, तो इस तरह उन्हें जादू की झप्पी दें...

पब्लिक प्लेस पर मिलने से बचें
अगर आप अपने पार्टनर के साथ हग डे पर कहीं बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो इस समय बाहर जाने से बचें। किसी ऐसी जगह का चुनाव करें जहां पर भीड़भाड़ कम होती है या तो आप दोनों में से किसी के घर या किसी दोस्त के रूम पर मिल सकते हैं या फिर अकेले में कोई रोमांटिक डिनर डेट प्लान कर सकते हैं। इससे कोरोनावायरस से बचने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होगा।
प्रॉपर सैनिटाइजेशन का रखें ध्यान
कोरोनकाल में सबसे ज्यादा हाथों को सैनिटाइज करने और मास्क पहनने पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में हग डे पर अगर आप अपने पार्टनर को जादू की झप्पी देना चाहते हैं, तो इससे पहले आप अपने हाथों को अच्छे से सैनिटाइज करें और गले लगाते समय मास्क जरूर पहनें। इससे वायरस के खतरे को कम किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Valentine Week 2022: ऐसे प्लान करें रोज से लेकर हग डे
Promise Day- ना शादी का- ना उम्रभर साथ, आपकी पार्टनर को आपसे चाहिए सिर्फ ये 7 प्रॉमिस
ज्यादा देर के लिए संपर्क में ना रहे
हग डे पर अगर आप अपने पार्टनर को गले लगा रहे हैं तो कोशिश करें कि बहुत ज्यादा देर तक उन्हें अपनी बाहों में ना भरे रहें। आप उन्हें कुछ सेकंड के लिए हग कर सकते हैं जैसा कि आप अपने दोस्तों को प्यार वाली झप्पी देते हैं।
वर्चुअल सेलिब्रेशन करें
इंटरनेट फ्रेंडली दुनिया में आजकल हर चीजें वर्चुअल हो गई हैं। ऐसे में आप अपना हग डे भी वर्चुअली मना सकते हैं और अपने पार्टनर को घर बैठे फेसबुक, व्हाट्सएप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम के जरिए प्यार भरा संदेश और हग वाली इमोजी सेंड कर सकते हैं।
वीडियो कॉल पर मनाए हग डे
अगर आपका पार्टनर आपसे दूर है और आप उसके वैलेंटाइन वीक को स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो हग डे पर उन्हें वीडियो कॉल करें और उनसे बातचीत करें यह कोरोना महामारी के दौर में सबसे बेस्ट ऑप्शन है। साथ ही आप वीडियो कॉल के जरिए अपने पार्टनर को देख सकते हैं उनसे प्यार भरी बातें कर सकते हैं।
तोहफे में दें हगिंग शोपीस
अगर हग डे पर आप अपने पार्टनर को कोरोनावायरस के चलते गले नहीं लगा पा रहे हैं, तो उन्हें आप कोई प्यारा सा शोपीस गिफ्ट कर सकते हैं। जिसमें पार्टनर एक-दूसरे से गले मिल रहे हो। ऐसे में यह आपके प्यार का इजहार भी करेगा और वैलेंटाइन वीक में अपने पार्टनर को एक शानदार तोहफा भी मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें- Valentine's Day 2022: भूलकर भी अपने पार्टनर को ना दें ये 10 गिफ्ट, रिश्ते में आने लगेगी दूरियां