- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Holi 2022: होली से पहले अपने स्किन को इस तरह करें पैंपर, रंगों का नहीं पड़ेगा बुरा असर
Holi 2022: होली से पहले अपने स्किन को इस तरह करें पैंपर, रंगों का नहीं पड़ेगा बुरा असर
- FB
- TW
- Linkdin
आइस क्यूब
होली के दिन बाहर निकलने से पहले आप अपने चेहरे पर बर्फ लगा सकते हैं क्योंकि यह आपकी त्वचा के रोमछिद्रों को बंद करने में मदद कर सकता है। बस अपने साफ चेहरे पर लगभग 10 मिनट के लिए बर्फ के टुकड़ों की हल्के हाथों से मालिश करें। यह आसान ट्रिक रंगों को आपकी त्वचा के अंदर जाने नहीं देगी और स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचाएगी।
तेल
होली खेलने से पहले अपनी त्वचा पर अच्छी तरह से तेल जरूर लगाएं। यह आपकी त्वचा और रंगों के बीच एक लेयर की तरह काम करेगा। तेल रंगों को आपकी त्वचा के अंदर नहीं जाने देंगे और बाद में उन्हें हटाना भी आसान बना देंगे। इसके लिए आप नारियल तेल, बादाम का तेल या अरंडी का तेल जैसे विभिन्न तेलों का उपयोग कर सकते हैं।
सनस्क्रीन और मॉइस्चराइजर
बाहर निकलने और धूप में होली खेलने से पहले जरूरी है कि आप अपनी त्वचा पर सनस्क्रीन की एक मोटी परत लगाएं। कम से कम 30-50 एसपीएफ का यूज करें, क्योंकि यह सूर्य की किरणों को आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाने देगा और आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड और मॉइस्चराइज भी रखेगा। कोशिश करें कि आप टैनिंग से बचने के लिए वाटरप्रूफ सनस्क्रीम लगाएं।
ये भी पढ़ें- Holi 2022: होलिका दहन के समय को लेकर ज्योतिषियों में मतभेद, जानिए क्या है उचित समय और पूजा विधि?
2 अप्रैल से आरंभ होगी चैत्र नवरात्रि, बनेगा शनि-मंगल का शुभ योग, ग्रहों की स्थिति दिलाएगी शुभ फल
नेल पेंट
होली के रंगों को अपने नाखूनों से हटाना बहुत मुश्किल हो सकता है। होली के रंग उन पर हफ्तों तक टिके रह सकते हैं। इसका एक आसान उपाय है वार्निश या नेल पेंट लगाना। यह आपके नाखूनों और रंगों के बीच एक परत की तरह काम करेगा, जिससे आपके नाखून साफ और सुरक्षित रहेंगे।
ढके हुए कपड़े
होली खेलने के लिए बाहर जाते समय कोशिश करें कि ऐसे कपड़े पहनें जो आपकी स्किन को ढकें। जैसे- पूरी बाजू के कपड़े पहनें ताकि कम क्षेत्र रंगों के संपर्क में आए औक कम नुकसान हो। इसी तरह शॉर्ट्स की जगह जींस या लॉग स्कर्ट पहनें।
लिप बाम
होली खेलते हम चेहरे और बालों का ख्याल तो रख लेते हैं लेकिन होठ और कान जैसी सेंसेटिव जगहों को भूल जाते हैं। ऐसे में होठों और कानों पर लिप बाल्म या वैसलीन लगा लें, तो ये सुरक्षित रहेंगे और रंगों का कोई असर नहीं पड़ेगा।