- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Sindoor Khela 2022: सिंदूर खेला पर दिखना है सबसे सुंदर और अलग तो ट्राई करें ये लुक्स
Sindoor Khela 2022: सिंदूर खेला पर दिखना है सबसे सुंदर और अलग तो ट्राई करें ये लुक्स
- FB
- TW
- Linkdin
क्या होता है सिंदूर खेला
नवरात्रि का पर्व 9 दिनों तक मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि मां दुर्गा पूरे 10 दिनों के लिए अपने मायके आती हैं और उनका स्वागत करने के लिए मां दुर्गा की मूर्ति के साथ विशाल पंडालों को सजाया जाता है। बंगाली समुदाय में मां दुर्गा की पूजा पंचमी तिथि से शुरू होती है और अंत में दशमी तिथि के दिन उन्हें सिंदूर होली खेलकर विदा किया जाता है। बंगाली समुदाय में इसे सिंदूर खेला के नाम से जाना जाता है।
सिंदूर खेला पर ये लुक्स करें ट्राई
वैसे तो सिंदूर खेला के दौरान सफेद साड़ी पहनने का विशेष महत्व होता है जिस पर लाल रंग की बॉर्डर बनी होती है। यह ट्रेडिशनल बंगाली साड़ी होती है, लेकिन इसमें कई वैरायटी आजकल मार्केट में उपलब्ध है। जैसे अगर आप सिंपल लुक आजमाना चाहते हैं तो इस तरह से कॉटन की साड़ी पर सिंपल लाल बॉर्डर वाली साड़ी आप पहन सकते हैं। इसके साथ आप लाल रंग का ब्लाउज पहने और अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बड़े झुमके और बालों में जुड़ा बनाएं।
चंदेरी साड़ी देगी रॉयल लुक
सिंदूर खेला पर अगर आप फैब्रिक में कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो चंदेरी की सफेद और लाल साड़ी आप सिंदूर खेला के दौरान पहन सकते हैं। यह काफी एलिगेंट लगती है। इसके साथ आप चोकर सेट और हेयर एसेसरीज में ताजा गजरे लगाइए और देखें कि आपका लुक कितना शानदार लगता है।
रॉयल बंगाली लुक
बंगालियों का साड़ी पहनने का तरीका बहुत अलग होता है। ऐसे में सिंदूर खेला के दौरान आप बंगाली स्टाइल की साड़ी पहन सकते हैं। इसके साथ खुले बाल, मांग में लाल सिंदूर, मांग टीका, गले में हार और कानों में झुमके बेहद सुंदर लगते हैं।
बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक
सिंदूर खेला के दौरान अगर आपको स्टाइलिश लुक आजमाना चाहते हैं तो इस तरह से जैकलिन फर्नांडिस की तरह आप साड़ी कैरी कर सकते हैं। इसके साथ पफ स्लीव्स का ब्लाउज पहने और कर्ली हेयर, माथे पर बड़ी बिंदी काफी स्टाइलिश लगेगी।
प्रिंटेड साड़ी
सिंदूर खेला के दौरान अगर आप कुछ हैवी में ट्राई करना चाहते हैं, तो इस तरह से सफेद और लाल बॉर्डर वाली प्रिंटेड जरी वाली साड़ी भी पहन सकते हैं। इसके साथ लाल रंग का हैवी ब्लाउज आप कैरी कीजिए। माथे पर बड़ी बिंदी, हाथों में लाल रंग की चूड़ियां आपके लुक को कंप्लीट करेगी।