- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Karwa Chauth 2022: हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देंगे करवा चौथ पर बने ये मीम्स, एक बार आप भी देखें
Karwa Chauth 2022: हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देंगे करवा चौथ पर बने ये मीम्स, एक बार आप भी देखें
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर करवाचौथ को लेकर फनी मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए किस तरह से पत्नी की जगह पति छलनी से शराब की बोतल देखते नजर आ रहे हैं।
वैसे तो आदमी किसी शेर से कम नहीं होते है, लेकिन जब करवा चौथ पर गिफ्ट देने की बारी आती है, तो वह बिल्ली बन जाते हैं। इसी तरह की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई और लिखा गया कि शादीशुदा मैन नॉर्मल दिनों में और शादीशुदा मैन करवा चौथ के दिन पर।
करवा चौथ पर चांद देखने के बाद पति अपने हाथों से पत्नी को पानी पिलाते हैं। इसी तरह की फनी तस्वीर शेयर की गई है। जिसमें जॉनी लीवर एक फिल्म में हीरोइन को पानी पिलाते नजर आ रहे हैं और लिख रहे हैं- पहले तू की।
एक यूजर ने अनिल कपूर की मूवी की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि करवा चौथ के दिन पत्नियां पति से कहती है कि घर के 1 दिन के सीएम बनेंगे क्या?
करवा चौथ पर दिन भर भूखी प्यासी रहने के बाद रात को जब पत्नियां खाना खाती हैं तो उनका रिएक्शन कुछ ऐसा होता होगा जब उन्हें ज्यादा खाने के लिए कोई टोकता होगा।
सोशल मीडिया पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक फोटो भी वायरल हो रही है, जिसमें उनका फेमस डायलॉग लिखा है कि कभी-कभी लगता है अपुन ही भगवान है। इसे पतियों से जोड़ते हुए करवा चौथ पर शेयर किया जा रहा है।
वहीं एक अन्य यूजर ने करवा चौथ पर एक संदेश दिया और लिखा कि सिगरेट शराब छोड़ दोगे तो खुद ब खुद उम्र बढ़ जाएगी। मेरे व्रत रखने से कुछ नहीं होगा।
निब्बा-निब्बी के जोक्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। इस तरह की तस्वीर भी शेयर करने निब्बी कैसे करवा चौथ मना रही है, वो बताया गया है।
इंडियन मैन करवा चौथ पर, हम अमर है.... इस तरह की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
और पढ़ें:
करवा चौथ पर क्यों किया जाता है सोलह श्रृंगार, जाने 1-1 चीज को पहनने का महत्व