- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Kitchen Tips: काला जला तेल हो सकता है घातक, इस्तेमाल से पहले इस तरह साफ करें यूज्ड रिफाइंड ऑयल
Kitchen Tips: काला जला तेल हो सकता है घातक, इस्तेमाल से पहले इस तरह साफ करें यूज्ड रिफाइंड ऑयल
- FB
- TW
- Linkdin
जले हुए तेल का साफ करने के लिए सबसे पहले आप छलनी का यूज करें। इससे तेल में जमे जले फूड पार्टिकल अलग हो जाएंगे। इसके लिए ठंडे तेल का जालीदार छलनी से 2 बार अच्छे से छान लें।
इस्तेमाल किए तेल को साफ करने के लिए आप कॉर्न स्टार्च का यूज कर सकते हैं। इसके लिए एक पैन में इस्तेमाल किए हुए तेल को लें और इसमें थोड़ा सा कॉर्न स्टार्च डालें। अब इसे गर्म करें और ध्यान रहे कि ये उबले नहीं। जब कॉर्न स्टार्च में तेल का जला हुआ मिश्रण मिल जाए, तो गैस बंद कर दें और थोड़ी देर बाद छान लें।
जले हुए तेल का साफ करने के लिए आप नींबू का यूज भी कर सकते हैं। इसके लिए जले हुए तेल को थोड़ा सा गर्म करें। अब इसमें नींबू के छोटे-छोटे टुकड़ों को डालें। कुछ देर बाद तेल में पड़े हुए काले कण नींबू में चिपक जाएंगे। अब इस तेल को छानकर आप यूज कर सकते हैं।
बता दें कि जले हुए तेल का इस्तेमाल आप पराठे बनाने में कर सकते हैं। इसे ज्यादा स्मोक नहीं करना चाहिए, नहीं तो पूरी तरह से जलकर हमारे लिए नुकसान दायक हो सकता है।
दरअसल, तेल में सैचुरेटेड फैट, मोनोसैचुरेटेड फैट और पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड शामिल होते हैं। ऐसे में तेल को ज्यादा देर गरम करने या बार-बार उसका इस्तेमाल करने से शरीर पर इसके दुष्प्रभाव पड़ने लगते हैं।
याद रखें कि दोबारा तेल को इस्तेमाल करने से पहले इसके रंग और इसकी कंसिस्टेंसी जरूर चेक करें। अगर तेल काला पड़ गया है और ग्रीसी हो गया है तो बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करें क्योंकि यह आपके सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Easy Hacks: सब्जी काटने में समय नहीं करना चाहते बर्बाद, तो ट्राय करें ये हैक्स, बच जाएगा काफी वक्त