- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Miss universe 2023: असल जिंदगी में इतनी स्टाइलिश है भारत का प्रतिनिधित्व कर रही दिविता राय, देखें 10 Photos
Miss universe 2023: असल जिंदगी में इतनी स्टाइलिश है भारत का प्रतिनिधित्व कर रही दिविता राय, देखें 10 Photos
लाइफस्टाइल डेस्क : एक बार फिर पूरे भारत की निगाहें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2023 पर टिकी हुई है। जिसमें दुनिया भर की करीब 87 महिलाओं ने हिस्सा लिया है। वहीं, भारत का प्रतिनिधित्व कर्नाटक की दिविता राय कर रही हैं। हाल ही में सोने की चिड़िया जैसी ड्रेस पहनी उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला कौन है? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं दिविता राय के बारे में और दिखाते हैं उनकी कुछ तस्वीरें...
| Published : Jan 14 2023, 10:39 AM IST / Updated: Jan 14 2023, 10:43 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
दिविता राय कर्नाटक के मंगलौर की रहने वाली है। उनका जन्म 10 जनवरी 1998 में हुआ और उन्होंने बेंगलुरु के नेशनल पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई की। इसके बाद मुंबई के सर जेजे कॉलेज में एडमिशन लिया।
वैसे तो पेशे से दिविता आर्किटेक्ट हैं, लेकिन बचपन से ही उनका मिस यूनिवर्स बनने का ख्वाब था और वह हमेशा स्कूल में फैंसी ड्रेस कंपटीशन में हिस्सा लिया करती थी। जहां उनकी नानी और उनकी मां उन्हें तैयार करती थी। वह भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन से बहुत इंस्पायर्ड है।
दिविता सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है इंस्टाग्राम पर उनके 75.8K फॉलोअर्स हैं। जिनके लिए वह अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
अब जरा दिविता की इस स्टाइलिश तस्वीर पर नजर डालें। जिसमें पिंक कलर की टू पीस बिकनी पहने वह काफी हॉट लग रही है। इसके साथ उन्होंने ऊपर से एक केप डाला हुआ है।
भारत को रिप्रेजेंट करते हुए झंडा हाथ में लिए दिविता इस तस्वीर में ऑरेंज कलर की फैदर वाली ड्रेस पहनी हुई नजर आ रही हैं और सिर पर एक बड़ा सा ताज सजाए हुआ है।
ब्लैक कलर की इस ट्रांसपेरेंट लॉन्ग ड्रेस में दिविता का लुक जिसने भी देखा वह उनकी खूबसूरती का कायल हो गया। इसमें उन्होंने ऑफ शोल्डर ड्रेस को बड़े ही एलिगेंस के साथ कैरी किया है और अपने लुक को बहुत ही सिंपल रखा हैं।
इंडियन ड्रेस में भी दिविता का कमाल की लगती हैं। अब नीले और गुलाबी रंग के इस लहंगे में ही उनके देख लीजिए, जिसमें वह काफी स्टनिंग लग रहे हैं और उन्होंने अपने इस खूबसूरत लुक को पूरा करने के लिए केवल माथे पर एक बड़ा सा मांग टीका लगाया है।
बता दें कि दिविता लंबे समय से मॉडलिंग कर रही है और उन्होंने कई खिताब भी अपने नाम किए। मिस यूनिवर्स पेजेंट में हिस्सा लेने से पहले दिविता लीवा मिस यूनिवर्स 2022 की विनर भी रह चुकी हैं।
हाल ही में मिस यूनिवर्स पेजेंट के नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में दिविता ने गोल्डन कलर की बहुत ही खूबसूरत कॉस्टयूम पहनी थी। जिसमें गोल्डन कलर के पंख लगे हुए थे और वह एकदम सोने की चिड़िया नजर आ रही थी। इस ड्रेस को अभिषेक शर्मा ने डिजाइन किया था।
मिस यूनिवर्स कंपटीशन की बात की जाए तो यह इवेंट 14 जनवरी रात 8:00 बजे से आयोजित होगा। हालांकि, हमारे देश में 15 जनवरी सुबह 6:30 बजे से आप इस प्रोग्राम को JKN18 CHANNEL के ऑफिशियल यूट्यूब और फेसबुक पेज पर देख सकते हैं। इसके साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग वूट एप पर भी होगी।