- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- National Girl Child Day: अब बच्चियां होंगी आत्मनिर्भर, इस तरह उन्हें सिखाएं सेल्फ सेफ्टी के 7 तरीके
National Girl Child Day: अब बच्चियां होंगी आत्मनिर्भर, इस तरह उन्हें सिखाएं सेल्फ सेफ्टी के 7 तरीके
- FB
- TW
- Linkdin
अंतरात्मा की आवज सुनें
हमें अपने बच्चों को ये बात सिखानी चाहिए कि उन्हें अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनना चाहिए और सोच समझ कर ही कोई निर्णय लेना चाहिए ताकि वह किसी मुसीबत के आने से पहले ही सचेत हो जाए।
सेल्फ डिफेंस
आजकल जिस तरह से दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है, उसे देखते हुए अपनी बच्चियों के सेल्फ डिफेंस सिखाएं। ये बच्चों के किसी समस्या से निपटने के लिए मानसिक रूप से तैयार करने के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी तैयार करेगा। इसके लिए आप उन्हें कोई सेल्फ डिफेंस की क्लासेस ज्वाइन करवाएं।
सेल्फ डिफेंस के फायदे
सेल्फ डिफेंस बच्चों की विल पावर को मजबूत करने का काम करता है। इसके साथ ही इससे बच्चे फिजिकली स्ट्रांग बनेंगे। सेल्फ डिफेंस बच्चों को समझदार और स्मार्ट बनाता है। वह सही और गलत में फर्क करना भी सिखाता है जो बच्चों के जिंदगी भर काम आता है।
रोज की घटनाओं के बारे में जानकारी
आप बच्चों को रोज होने वाली घटनाओं के बारे में बताएं, ताकि उन्हें पता हो कि समाज में क्या हो रहा है और कैसे वो इससे सतर्क रह सकते हैं। आप अपनी बच्चियों से ऐसी घटनाओं का उदाहरण देकर उनसे पूछें कि ऐसी परिस्थिति में अगर वे होती तो क्या करती? फिर उन्हें बड़ी सरलता और सहजता से उस परिस्थिति में क्या करना चाहिए व उससे कैसे निपटना चाहिए यह बताएं।
मुसीबत में चिल्लाकर मांगे मदद
अगर कभी आपकी बच्ची किसी ऐसी परिस्थिति में फंस जाती हैं तो उन्हें घबराने की बजाय बताएं कि जितना हो सके उतना तेज आवाज में चीखना शुरू कर दें ताकि गलत करने वाला भी डर जाए और आसपास के लोग उसकी मदद कर सकें।
बच्चों के पास रखें जरूरी नोट
अगर आपकी बच्ची छोटी है, तो उसके पास एक जरूरी जानकारी का नोट जैसे अपने घर का पता, मां बाप के फोन नंबर, पुलिस नंबर, हेल्पलाइन नंबर होना चाहिए। इसे आप उनके बैग में रख सकते हैं। जिससे वह कभी रास्ता भटक भी जाए या कोई मुसीबत में आए तो उसकी मदद से वह सही जगह पर पहुंच सके।
बच्चों से बात करें
बच्चियों के स्कूल, ट्यूशन या खेलकर आने के बाद उनसे बात करें, कि उनका दिन कैसा रहा, क्या-क्या हुआ? इससे आप दोनों के बीच रिश्ता मजबूत होगा और बच्ची आपको सारी बातें बताएगी।
ये भी पढ़ें- व्रत के दौरान आ गया है पीरियड्स परेशान ना हों ऐसे पूरा कर सकते हैं संकल्प