- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Russia Ukraine war: पहले बनें वकील, फिर एक्टर, कॉमेडियन और राजनेता, ऐसी रही यूक्रेन के प्रेसिडेंट की लाइफ
Russia Ukraine war: पहले बनें वकील, फिर एक्टर, कॉमेडियन और राजनेता, ऐसी रही यूक्रेन के प्रेसिडेंट की लाइफ
- FB
- TW
- Linkdin
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का जन्म 25 जनवरी, 1978 को क्रिवी रिह, USSR (अब यूक्रेन) हुआ था। वह एक वकील, यूक्रेनी अभिनेता और कॉमेडियन है, जो 2019 में यूक्रेन के राष्ट्रपति चुने गए थे।
जब वह छोटे थे तभी उनका परिवार 4 साल के लिए एर्डेनेट, मंगोलिया में शिफ्ट हो गया था। यही से उन्होंने अपनी पढ़ाई की। उन्होंने 1995-2000 में कीव नेशनल इकोनॉमिक यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली।
ज़ेलेंस्की को वाकलत करने के लिए लाइसेंस दिया गया था, लेकिन उनका करियर पहले से ही एक अलग दिशा में आगे बढ़ रहा था। दरअसल, लॉ की पढ़ाई के दौरान ही उन्हें एक्टिंग करने का बहुत शौक था, जिसके चलते उन्होंने थिएटर में भाग लेना शुरू किया।
यह भी पढ़ें- Russia Ukraine war:रोते-रोते सो गए धमाकों से डरे-सहमे मासूम; युद्ध रोकने की मार्मिक अपीलें; देखें 10 तस्वीरें
1997 में उनकी परफॉर्मेंस ग्रुप, क्वार्टल 95, एक लोकप्रिय कॉमेडी प्रतियोगिता KVN में दिखाई दी। वे 2003 तक इस शो में रहे। इसके बाद वह 2011 तक कंपनी के निर्माण से स्टूडियो क्वार्टल 95 के आर्ट डायरेक्टर रहे। जिसके बाद उन्होंने इंटर टीवी के जनरल प्रोड्यूसर के रूप में कार्यभार संभाला।
राष्ट्रपति बनने से पहले वह Netflix के एक शो 'सर्वेंट ऑफ द पीपल' में एक स्कूल टीचर का किरदार निभाते हुए नजर आ चुके हैं। इस शो में वो सरकार का मजाक बनाते हुए एक वीडियो वायरल कर देते हैं जिसके बाद उसे ही यूक्रेन का राष्ट्रपति बनना पड़ जाता है।
2012 में राजनीति में आने के बाद भी वह एक्टिंग और कॉमेडिन इंडस्ट्री से जुड़े रहे। इस दौरान वह लव इन द बिग सिटी (2009), रेजेव्स्की वर्सेज नेपोलियन (2012), रोमेंटिक कॉमेडी 8 फर्स्ट डेट्स (2012) और 8 New Dates (2015) में नजर आ चुके हैं।
19 अप्रैल 2019 को वे यूक्रेन के राष्ट्रपति चुने गए। इस चुनाव में उन्होंने 70 फीसदी से अधिक मतों से पेट्रो पोरोशेंको को मात दी और देश के राष्ट्रपति पद को संभाला।
उन्हीं के कार्यकाल में यूक्रेन की संविधान में संशोधन कर देश को नाटो और यूरोपीय संघ का सदस्य बनाने की नीति का ऐलान किया गया था। जिसका रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि यूक्रेन ने 1990 के समझौते को तोड़कर खुद का सैन्यीकरण करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें- Russia Ukraine Crisis की वजह से परिजन कर रहें प्रार्थना, यूपी के जालौन समेत कई जिलों के बच्चे हैं फंसे
Russia Ukraine war: पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से यूक्रेन संकट पर की बात, हिंसा बंद करने की अपील