- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- आज भी ट्रेंड में Anushka Sharma का वेडिंग लहंगा, इस तरह 67 करीगरों ने सोने-चांदी के तारों से तराशा थी ड्रेस
आज भी ट्रेंड में Anushka Sharma का वेडिंग लहंगा, इस तरह 67 करीगरों ने सोने-चांदी के तारों से तराशा थी ड्रेस
- FB
- TW
- Linkdin
मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasachi Mukherjee) का लहंगा पहनकर दुल्हन बनना हर लड़की का सपना होता है। सब्यसाची का ब्राइडल कलेक्शन बेहद ही यूनिक होता है। उन्हीं में से एक है अनुष्का शर्मा का वेडिंग लहंगा, जो 4 साल के बाद भी ट्रेंड में है और कई सारे लोग इसे कॉपी कर चुके हैं।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी। दोनों की शादी बॉलीवुड और क्रिकेट की सबसे महंगी शादियों में से एक रही है। जिसमें वेन्यू से लेकर अनुष्का शर्मा की ड्रेसेस तक करोड़ों रुपये की थी। बताया जाता है कि इस शादी में लगभग 100 करोड रुपये खर्च किए गए थे।
जब बात अनुष्का के ब्राइडल लहंगे की हो तो यह लहंगा सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था और यह लहंगा अपने आप में बेहद बेशकीमती है। जिसे 67 कारीगरों ने 32 दिनों में तराशा था।
आम दुल्हनों से अलग अनुष्का शर्मा का वेडिंग लहंगा ब्लश पिंक कलर का है। इसमें हल्के गुलाबी रंग के धागों से रेशम का काम किया गया है। ट्रेडिशनल के साथ ही इसमें एक मॉर्डन टच भी दिया गया है। इसमें विदेशी पक्षी और तितलियों के छोटे-छोटे प्रिंट हैं।
इतना ही नहीं अनुष्का शर्मा का वेडिंग लहंगा बहुत कीमती है। इसमें सोने चांदी के तारों के अलावा मोती, क्रिस्टल और बीड्स का भी इस्तेमाल किया गया है। इस लहंगे को डिटेलिंग करने के लिए इसमें पॉम पॉम भी लगाए गए है।
अनुष्का के पूरे ब्राइडल लुक की बात की जाए तो खूबसूरत ड्रेस होने के साथ ही उनका मेकअप और ज्वेलरी भी बहुत आकर्षक हैं। उन्होंने गोल्ड, रूबी और डायमंड से बना हुआ हार पहना है। एक चोकर सेट के अलावा उन्होंने एक लंबा नेकलेस भी गले में डाला है। साथ ही माथा पट्टी, नथ और बड़े-बड़े झुमके में अनुष्का एक फेरीटेल ब्राइड लग रही हैं।
इस लहंगे की कीमत की बात की जाए तो सब्यसाची मुखर्जी का यह लहंगा लगभग 30-35 लाख रुपये का है। वहीं, अनुष्का के पूरे लुक की बात की जाए तो ज्वेलरी और अन्य एसेसरीज मिलाकर यह 45 से 50 लाख रुपये का था। अनुष्का की ज्वेलरी भी सब्यसाची ने ही डिजाइन की है।
अनुष्का के बाद कई सारी सिलेब्रिटीज उनकी तरह के लुक आजमा चुकी हैं। फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ से लेकर क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की वाइफ ने भी ब्लश पिंक कलर का लहंगा पहना था। इतना ही नहीं आम लोग भी इस तरीके के लहंगे में इन्वेस्ट करने का विचार करते हैं, क्योंकि डार्क कलर की जगह लोग लाइट कलर पहनना पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि अपने वेडिंग लुक को कुछ डिफरेंट बनाया जाए, तो आप भी अनुष्का के जैसा लहंगा अपनी शादी में ट्राय कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Virushka Anniversary: जब Heartbroken लिख विराट ने दी थी अनुष्का से ब्रेकअप की न्यूज, फिर इस तरह मांगी थी माफी
वेडिंग सीजन के बीच बढ़ा omicron का खतरा, जानें पार्टी में जाएं तो किन बातों का रखें खास ध्यान