- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- हंसी-खुशी से करें World Laughter Day की शुरुआत, अपने दोस्तों और करीबियों को भेजें ये फनी मैसेज और विशेज
हंसी-खुशी से करें World Laughter Day की शुरुआत, अपने दोस्तों और करीबियों को भेजें ये फनी मैसेज और विशेज
लाइफस्टाइल डेस्क : हर साल मई के पहले रविवार को विश्व हास्य दिवस (World Laughter Day) मनाया जाता है। इस बार महीने के पहले दिन यानी की 1 मई को ही लाफ्टर डे मनाया जा रहा है। हम सब जानते है कि हंसना, मुस्कुराना या खिलखिलाना हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना जरूरी होता है। इसी उद्देश्य से हर साल हास्य दिवस मनाते हैं। पहली बार इसे 10 मई, 1998 को मुंबई में सेलिब्रेट किया गया। जिसकी शुरुआत डॉ. कटारिया ने की थी। इसके बाद से हर साल मई के पहले रविवार को लाफ्टर डे मनाया जाता है। ऐसे में इस बार भी आप अपने दिन की शुरुआत हंसी-खुशी और ठहाकों के साथ करें और अपने घरवालों, दोस्तों और करीबियों को इन मैसेज (Wishes, Greetings, Quotes) के साथ विश करें...

एक हल्की सी मुस्कुराहट होठों से शुरू होती है, एक अच्छी मुस्कान आंखों तक जाती है, एक हंसी पेट से निकलती है, लेकिन एक ठहाका आत्मा से फूटता है और चारों ओर सुनाई देता है। आपको विश्व हास्य दिवस की बधाई।
मेरा दर्द किसी के लिए हंसने की वजह हो सकता है, पर मेरी हंसी कभी भी किसी के दर्द की वजह नहीं होनी चाहिए।- चार्ली चैप्लिन
Happy World Laughter Day
अगर आप स्वस्थ और खुश रहना चाहते हैं तो आपको बस खुलकर और दिल खोलकर हंसने की जरूरत है... विश्व हास्य दिवस की शुभकामनाएं।
हंसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है और हंसकर किया हुआ काम आपकी पहचान बढ़ाता है, इसलिए हमेशा हंसते रहिए, मुस्कुराते रहिए...
Happy World Laughter Day
हंसने की सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपको झुर्रियां नहीं देता बल्कि आपके चेहरे पर चमक लाता है। ऐसे में हर दिन- हर पल खुलकर हंसे... हैप्पी वर्ल्ड लाफ्टर डे।
बीवी मार्केट से शॉपिंग कर लौटी तभी
पति : मेरा अंदाजा है कि इस पैकेट में कोई खाने की चीज होगी।
पत्नी : अरे वारे मेरे परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा लगाया, इसमें मेरे नए सैंडल हैं।
Happy World Laughter Day
बेटा : पापा हम अब मालामाल हो जाएंगे।
पापा : बेटा ऐसा कैसे हो सकता है..?
बेटा : कल हमारे टीचर पैसे को रुपए में बदलना सिखाएंगे।
Happy World Laughter Day
लड़की: मैं तुम्हारे लिए आग पे चल सकती हूं।
नदी में कूद सकती हूं।
लड़का: लव यू जानू।
क्या तुम मुझे अभी मिलने आ सकती हो?
लड़की:- पागल हो क्या इतनी धूप में…
Happy World Laughter Day
ये भी पढ़ें- Labour day 2022: 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस, जानें इसका इतिहास और मकसद