- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- World Water Day: आज से ही इन तरीकों से बचाना शुरू करें पानी, वरना इस गर्मी पड़ेगा पछताना
World Water Day: आज से ही इन तरीकों से बचाना शुरू करें पानी, वरना इस गर्मी पड़ेगा पछताना
- FB
- TW
- Linkdin
ब्रश करते हुए
कई लोगों की आदत होती है कि सुबह ब्रश करने के दौरान वो लगातार नल चलाए रहते हैं। इस आदत में पानी की भारी बर्बादी होती है। आपको बस करना ये है कि जब ब्रश कर रहे हो, तब नल को तब ही खोलें जब जरुरत है। बाकी के समय नल बंद रखें। घर में लगे नल से 1 मिनट में 9 लीटर पानी निकलता है। यानी अगर आप ब्रश करते हुए नल बंद रखेंगे तो दो मिनट में आप 18 लीटर पानी बचा सकते हैं।
घरों में लगवाए वाटर सेविंग फ्लश
पानी की बर्बादी में टॉयलेट फ्लश का बड़ा रोल होता है। हमारे घरों में लगे फ्लश को एक बार यूज करने पर 18 से 20 लीटर पानी वेस्ट होता है। वहीं नए फ्लश वाटर सेविंग होते हैं। इन्हें लगाने से आप एक साल में 700 लीटर पानी बचा सकते हैं। आप पुराने फ्लश से भी पानी बचा सकते हैं। आप पुराने फ्लश में 2 से 3 बोतल रेत भरकर डाल दें। इससे हर फ्लश में दो से तीन लीटर पानी बचाया जा सकेगा।
जरुरी है तभी लगाए RO
अगर आपके घर के पीने के पानी का TDS बढ़ा हो तभी RO लगवाएं। टोटल डिसॉल्वड सॉलिड्स जब 250 से ज्यादा हो तभी आरओ लगाएं। दरअसल, पानी साफ करने के नाम पर इससे 80 प्रतिशत पानी बहा दिया जाता है। इस पानी को आप सेव कर कपड़ों की धुलाई कर सकते हैं या पौधों में डाल सकते हैं।
कम कपड़ों में ना यूज करें वॉशिंग मशीन
जब काफी कपड़े हों, तभी वॉशिंग मशीन यूज करें। कम लोड होने पर मशीन काफी पानी बर्बाद करता है। अब तो ऐसे भी मशीन आ गए हैं, जो 50 प्रतिशत तक कम पानी का इस्तेमाल करते हैं। कोशिश करें कि इन्हीं तरीकों से आप पानी बचाएं।
बाल्टी से धोएं कार
अगर आप कार की धुलाई कर रहे हैं, तो पाइप की जगह बाल्टी से कार धोएं। बाल्टी में साबुन मिलाएं और उससे ही कार धोएं। इससे आप आसानी से एक वाश में 350 लीटर पानी बचा लेंगे।
बगीचे से बचत
अगर आपने भी घर में बागवानी की है तो पाइप की जगह स्प्रिंकलर से पौधों को पानी दें। इससे आप एक घंटे में 5 सौ से एक हजार लीटर पानी बचा सकते हैं। साथ ही बगीचों में हर दिन पानी डालने की जगह हफ्ते में दो बार ही पानी डालें।
बर्तन धोते वक्त बचत
जब घर की रसोई में बर्तन धोएं तब नल को बंद रखें। कई। लोग इस दौरान लगातार नल खुला रखते हैं। ऐसा ना करें। अगर बर्तन धोते हुए नल बंद रखेंगे तो आप बड़ी आसानी से रोज 50 लीटर पानी बचा लेंगे।