- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- लॉन्ग स्कर्ट से लेकर बैगी पैंट तक साल 2022 में लौट कर आए ये 10 फैशन ट्रेंड्स
लॉन्ग स्कर्ट से लेकर बैगी पैंट तक साल 2022 में लौट कर आए ये 10 फैशन ट्रेंड्स
लाइफस्टाइल डेस्क : फैशन एक ऐसी चीज है जो घूम फिर कर वापस लौटकर आती है। चाहे वह प्लाजो पैंट हो या शरारा कुर्ता हो। 90 के दौर में चलने वाले बैगी पैंट और लॉन्ग स्कर्ट का ट्रेंड इस समय चरम पर है। ऐसे में इस पूरे साल फैशन में क्या कुछ बदलाव हुआ, किन चीजों का कमबैक हुआ और लड़के और लड़कियों ने किन चीजों को सबसे ज्यादा पसंद किया है आइए हम आपको बताते हैं...
/ Updated: Dec 15 2022, 04:11 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
लॉन्ग स्कर्ट्स
पिछले कुछ समय से मिनी टाइट स्कर्ट का ट्रेंड बहुत ज्यादा था। लेकिन इस साल देखा गया कि लॉन्ग प्रिंटेड स्कर्ट्स लड़कियों की पहली पसंद बना। जिसमें उन्होंने सुंदर-सुंदर फ्लोरल प्रिंट, साइट्स स्लिट स्कर्ट्स के साथ क्रॉप टॉप कैरी किया।
बैगी पैंट्स
90 के दशक में लूज और हाई वेस्ट जींस का फैशन बहुत ज्यादा इन में था। लेकिन पिछले कुछ समय में टाइट और लो वेस्ट जींस ट्रेंड में रही थी, पर इस साल एक बार फिर 90 का वह दौर वापस आया। जब लड़के और लड़कियों दोनों ने हाई वेस्ट लूज जींस जिन्हें हम बैगी पैंट्स कहते हैं उन्हें ट्राई किया।
रफल ड्रेस और साड़ी
जी हां, इस साल रफल फैशन भी काफी इन में रहा। जिसमें साड़ी से लेकर ड्रेस तक खूब चलन में रही। दरअसल, रफल ड्रेस बॉडी को स्लिम और फिट दिखने में मदद करती है।
ओवर साइज ब्लेजर
90 के दौर में करिश्मा कपूर ओवरसाइज्ड ब्लेजर खूब कैरी करती थी। लेकिन पिछले कुछ समय से इसका ट्रेंड आउट ऑफ फैशन था, पर 2022 में एक बार फिर से इन लूज ओवर साइज ब्लेजर का ट्रेंड एक बार फिर वापस आया।
वाइड लेग पैंट्स
इस साल फैशन में बेल बॉटम पैंट्स या वाइड लेग पैंट्स का ट्रेंड भी बहुत ज्यादा रहा। यह लड़के और लड़कियों की हाइट को और ज्यादा लंबा दिखाता है और काफी स्टाइलिश भी लगता है। यह कैजुअल और फॉर्मल दोनों लुक देता है।
हाई हील स्नीकर्स
फ्लैट लोफ़र्स और स्नीकर्स की जगह इस साल लड़के और लड़कियों ने थोड़े हील वाले स्नीकर्स पहनना पसंद किया। कई सारे बड़े ब्रांड्स ने भी इस तरीके के स्नीकर्स बनाएं, जो इस साल खूब ट्रेंड में रहे।
सैटिन शर्ट
साड़ी से लेकर, लॉन्ग स्कर्ट और जींस पर इस साल सैटिन की शर्ट का चलन बहुत ज्यादा रहा। यह देखने में बहुत स्टाइलिश लगती है और सेलिब्रिटी से लेकर आम लोग भी इसे खूब ट्राई करते हैं।
धोती स्कर्ट
धोती का ट्रेंड तो बहुत पुराना है लेकिन इस साल धोती स्कर्ट्स या धोती पैंट्स का चलन बहुत ज्यादा देखा गया। आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ से लेकर कई सेलिब्रिटीज ने धोती स्कर्ट और पैंट्स को एक बार फिर से इन में लाया।
एमिनल प्रिंट ड्रेस
शर्ट से लेकर स्कर्ट, बॉटम और ड्रेस में भी एमिनल प्रिंट डिजाइन काफी इन में रही। इसमें टाइगर से लेकर जिराफ और कई एनिमल प्रिंट छाई रही।
टी शर्ट ड्रेस
आपने लोगों को टीशर्ट कैरी करते हुए तो बहुत देखा होगा, लेकिन इस साल लड़कियों में टी शर्ट ड्रेस का ट्रेंड बहुत ज्यादा देखा गया। खासकर आलिया भट्ट ने अपने प्रेगनेंसी टाइम में लूज टी-शर्ट ड्रेस को खूब कैरी की थी।
CHRISTMAS 2022: क्रिसमस पर इन ट्रेंडी नेल आर्ट से अपने नाखूनों को दें अलग लुक