- Home
- States
- Madhya Pradesh
- कोरोना ने उजाड़ दिया पूरा परिवार, बेटे के बाद माता-पिता की भी मौत, अर्थियां देख दहशत में पूरा इलाका
कोरोना ने उजाड़ दिया पूरा परिवार, बेटे के बाद माता-पिता की भी मौत, अर्थियां देख दहशत में पूरा इलाका
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह दुखद घटना बालाघाट जिले के सिकंदरा गांव में घटी है। जहां सबसे पहले 10 अप्रैल को 31 वर्षीय बेटे की कोरोना से मौत हो गई। इससे बाद पिता की भी संक्रमित हो गए। उन्हें जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन एक दिन बाद उनकी भी सांसे थम गईं। पति और बेटे के जाने का मां सदमे नहीं झेल पाई और दो दिन बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
बता दें कि अब इस परिवार में सिर्फ एक 10 साल की बेटी जो भी पॉजिटव है। मासूम का कोविड सेंटर में इलाज चल रहा है। इस मार्मिक घटना के बाद पूरे गांव में दहशत है। कोई भी पीड़ित परिवार के घर के पास निकलने में डर रहा है।
गांव के सरपंच इथोबा मात्रे ने बताया कि उनका ही गांव नहीं बल्कि आसपास के कई गांव इस घटना के बाद से सदमें हैं। वहीं प्रशासन के प्रति लोगों में गुस्सा है, क्योंकि मरीजों का सही से इलाज नहीं किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि अगर महामारी नहीं रुकी तो कल किसी और परिवार का नंबर आ सकता है।
सिंकदरा गांव में इस मामले के बाद से सन्नाटा पसरा हुआ है। कल तक जहां बच्चों के शोरगुल की आवाजें गूंजती थीं, अब वहां पर मामत पसरा हुआ है। गांव के लोगों में इस कदर खौफ है कि उन्होंने घरों से निकलना बंद कर दिया है। पीड़ित परिवार के सामने पड़ने वाली गली में आने से बच रहे हैं।
कुछ दिन पहले ऐसी एक मार्मिक कहानी प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा शहर से सामने आई थी। जहां कोरोना के कहर में एक ही रात में तीन सगे भाइयों को जिंदगी छीन ली थी। बता दें कि दो भाइयों कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दम तोड़ दिया था। जबकि एक की दो भाई के जाने के सदमे में जान चली गई थी।