- Home
- States
- Madhya Pradesh
- PM Modi In Bhopal : भोपाल में ट्रैफिक रूट में किए गए बदलाव, घर से निकलने से पहले जान लें रास्ते
PM Modi In Bhopal : भोपाल में ट्रैफिक रूट में किए गए बदलाव, घर से निकलने से पहले जान लें रास्ते
- FB
- TW
- Linkdin
अगर आप भोपाल में रहते हैं तो सोमवार को घर से निकलने से पहले ट्रैफिक रूट के बारे में जानकारी होना जरूरी है। सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक गोविंदपुरा (BHEL) से अवधपुरी तक की सड़क बंद है। इसके साथ साथ ही बोर्ड ऑफिस से लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक के रास्ते बंद रहेंगे। प्रशासन की तरफ से 13 में से 9 रूट की बसों के रूट बदले गए हैं। इस दौरान लोगों को वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करना होगा। स्थानीय प्रशासन की तरफ से लोगों की मदद के लिए एक नंबर भी जारी किया गया है। आप 0755-2677340 पर कॉल कर रूट पता कर सकते हैं।
ये रास्ते पूरी तरह बंद किए गए
•सात नंबर बस स्टॉप से मानसरोवर हबीबगंज स्टेशन की तरफ की सड़क बंद
•प्रगति पेट्रोल पंप से होकर हबीबगंज स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क बंद
•महात्मा गांधी चौराहा से जंबूरी मैदान तक जाने वाली सड़क बंद
•इसकी वजह से अवधपुरी चौराहा की तरफ भी लोग नहीं जा सकेंगे
•होशंगाबाद रोड पर बागसेवनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक रास्ता बंद
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक कैसे पहुंचेंगे
पीएम मोदी दोपहर में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक की तरफ से आवाजाही बंद कर दी गई है। आज यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर पांच की तरफ से जाना पड़ेगा। अगर आप होशंगाबाद रोड की तरह से रानी कमलापति स्टेशन जाना चाहते हैं तो इस रास्ते का उपयोग कर सकते हैं। बागसेवनिया थाना तिराहा से अरविंद विहार कॉलोनी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर जा सकते हैं।
पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
•12.35 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
•दोपहर 1 बजे जंबूरी मैदान में बने हेलीपैड पर उतरेंगे।
•दोपहर 1.10 बजे कार्यक्रम स्थल पर बने मंच पर पहुंच जाएंगे। दोपहर 2.30 बजे तक मौजूद रहेंगे।
•दोपहर 2.30 बजे बीयू कैंपस में बने हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।
•बीयू कैंपस से सड़क मार्ग के जरिए मोदी निकलेंगे और 3 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंच जाएंगे।
•यहां रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे।
•दोपहर 3. 45 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हो जाएंगे।
•4 बजे बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से राजाभोज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
•4.20 बजे दिल्ली के लिए विशेष विमान से उड़ान भरेंगे।