- Home
- States
- Madhya Pradesh
- जीजा की कुल्हाडी से काटी गर्दन, फिर बोरे में भरकर थाने ले गया लाश..इधर बहन ने भी लगा ली फांसी
जीजा की कुल्हाडी से काटी गर्दन, फिर बोरे में भरकर थाने ले गया लाश..इधर बहन ने भी लगा ली फांसी
- FB
- TW
- Linkdin
घर आते-जाते हुआ था प्यार
बताया जाता है कि विजेत कश्यप और धीरज शुक्ला का परिवार अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ है। दोनों परिवारों का एक-दूसरे के घर आना-जाना था। इसी दौरान पूजा और विजेत में प्रेम संबंध बन गए। परिवार वालों ने शादी से इनकार किया तो दोनों घर से भाग गए।
भागकर की थी शादी
विजेत कश्यप 13 दिसंबर 2020 में धीरज की बहन पूजा (19) को घर से भगाकर शादी कर ली थी। 27 फरवरी को दोनों को पकड़ लिया था। पूजा ने घर जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद से विजेत उसके साथ जबलपुर के गढ़ा में किराये के मकान में रह रहा था। गुरुवार को वह अपने गांव आया था। इसी दौरान तिलवारा ते शंकरघाट निवासी मिंटू शुक्ला उर्फ धीरज शुक्ला ने उसकी हत्या कर दी।
सिर बोरे में भरकर पहुंचा था थाने
मिंटू हत्या करने के बाद उसका सिर बोरी में भरकर तिलवारा थाने में पहुंचा। बताते हैं कि बोरी से खून रिस रहा था। जिसे देखकर एक बार पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। उसने बताया कि उसने विजेत पुत्र सुरेंद्र कश्यप (32) की रमनगरा के बर्मन मोहल्ला में हत्या कर दी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो खेतों से गुजरी सड़क पर विजेत का धड़ मिला। उसका हाथ भी वहीं पड़ा था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
बहन की हत्या तो नहीं की, पुलिस जांच में जुटी
हत्या के कुछ देर बाद पुलिस को सूचना मिली की गढ़ा में पूजा की लाश फंदे पर झूल रही है। पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया था। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं पूजा की भी हत्या करके शव तो नहीं लटकाया गया है।