- Home
- States
- Madhya Pradesh
- कोरोना के कहर में सामने आई चौंकाने वाली घटना, तालाब से मछली की जगह निकले 500 और 2000 के नोट
कोरोना के कहर में सामने आई चौंकाने वाली घटना, तालाब से मछली की जगह निकले 500 और 2000 के नोट
खंडवा (मध्य प्रदेश). कोरोना के कहर में रोज देश के कई हिस्सों से मार्मिक खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक तालाब से मछलियों की जगह 500 और 2000 के नोट निकले। दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला सोमवार को खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के आरुद गांव में देखने को मिला।
- FB
- TW
- Linkdin
मछलियां पकड़ने गए मछुआरे के बेटे ने जैसे ही कांटा डाला तो उसमें मछली की जगह पर नोट फं कर आ गए। उसने दोबारा कांटा डाला तो नोटो से भरी बोरी आ गई। युवक ने बोरी को खोलकर देखा तो वह चौंक गया, क्योंकि उसमें ढेर सारे 500 और 2000 के नोट भरे हुए थे।
युवक नोटों से भरी हुई बोरी को लेकर गांव आ गया। कुछ ही देर में आग की तरह यह खबर फैल गई और तालाब के पास ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। कोई बोला-यह चमत्कार है तो किसी ने कहा-यह चोरी के रुपए भी हो सकते हैं। पुलिस भी मौके पर आ गई।
थाना प्रभारी केतन एच अड़लक ने सभी नोटों को सैनिटाइज कर जब्त कर लिया।
ग्रामीण ऋषि कनाडे ने बताया कि जब वो सुबह मार्निंग वॉक के लिए निकला था तो उसने तालाब किनारे एक युवक को देखा था। जहां वो अपनी बाइक से आया था और उसने थैली को तालाब में फेंककर चला गया था।
अब पुलिस ने तालाब में नोट फेंकने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है।