- Home
- States
- Madhya Pradesh
- टेस्ट ड्राइव कार ने ऐसी मारी टक्कर, गुलाटी खाकर दूर जा फिंकी प्रोफेसरों की गाड़ी
टेस्ट ड्राइव कार ने ऐसी मारी टक्कर, गुलाटी खाकर दूर जा फिंकी प्रोफेसरों की गाड़ी
| Published : Jul 19 2019, 01:23 PM IST / Updated: Jul 19 2019, 01:28 PM IST
टेस्ट ड्राइव कार ने ऐसी मारी टक्कर, गुलाटी खाकर दूर जा फिंकी प्रोफेसरों की गाड़ी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
13
इंदौर. यहां बायपास पर एमआर 11 स्थित होली फैमिली स्कूल के सामने दो कारों के बीच हुई जबर्दस्त टक्कर में एक्रोपोलिस कॉलेज की दो लेडी प्रोफेसरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घटना गुरुवार शाम को करीब 6 बजे हुई। तीनों कॉलेज से घर लौट रही थीं। लसूड़िया टीआई संतोष दूधी के अनुसार हादसे में प्रो. विनीता (32) पति रोहित तिवारी निवासी साउथ तुकोगंज और स्वाति (24) पति डॉ. विवेक योनाती निवासी बापजी नगर, गुलाब बाग की मौके पर मौत हो गई। एक्सीडेंट में कार में पीछे बैठी रुचि (26) पिता नारायण पांडे गंभीर घायल हुई हैं। उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती किया गया है। हादसे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार गुलाटी खाने के बाद सीधी खड़ी हो गई थी। हादसे के बाद टेस्ट ड्राइव कार में सवार चालक और एक अन्य गाड़ी छोड़कर भाग गए। तीनों कॉलेज के करियर डेवलपमेंट सेल में प्रशिक्षक थीं।
23
घायल रुचि ने बताया कि कार स्वाति की थी। तीनों शाम करीब 5 बजे कॉलेज से घर के लिए निकली थीं। टेस्ट ड्राइव वाली कार रांग साइड से आ रही थी। घायल रुचि ने बताया कि एक्सीडेंट से बचने स्वाति ने गाड़ी का स्टेयरिंग मोड़ दिया। इससे कार का बैलेंस बिगड़ गया और वो सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। टक्कर मारने वाली कार महिंद्रा शोरूम की है। कार टेस्ट ड्राइव के लिए है। इस कार में दो लोग बैठे थे। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर का एयरबैग खुल गया। हालांकि साथ वाली सीट का एयरबैग नहीं खुला। हालांकि सीट बेल्ट पहने होने से साथ वाले शख्स को मामूली चोटें आईं।
33
विनिता अपने पति और पांच साल की बेटी के साथ रहती थी। उसके पति की सॉफ्टवेयर कंपनी है। वहीं स्वाति के पति एमवाय अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में पदस्थ हैं। 2013 में उनकी शादी हुई थी। रुचि मूलत: अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) की रहने वाली है। वह एलआईजी स्थित गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। उसके पिता कोल माइंस में सुपरवाइजर हैं। रुचि की अभी शादी नहीं हुई है।