- Home
- States
- Madhya Pradesh
- सामने रखी थी पति की लाश, पत्नी उसे चूम भी नहीं सकी..दूर रखी तस्वीर पर सिर रखकर रो पड़ी
सामने रखी थी पति की लाश, पत्नी उसे चूम भी नहीं सकी..दूर रखी तस्वीर पर सिर रखकर रो पड़ी
- FB
- TW
- Linkdin
देवेंद्र कुमार रघुवंशी को कोरोना संक्रमण के बाद फेफड़ों में निमोनिया संक्रमण हो गया था। इलाज के 19वें दिन वे मौत से लड़ाई हार गए। रविवार दोपहर 12.30 बजे इंदौर के रामबाग मुक्तिधाम पर उनकी राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उनके निधन पर शोक जताते हुए परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा, पत्नी को सब इंस्पेक्टर की नौकरी देने की घोषणा की है।
इसके साथ ही 15 अगस्त पर देवेंद्र कुमार रघुवंशी के परिजनों को कर्मवीर सम्मान भी मिलेगा।(एक कार्यक्रम के दौरान देवेंद्र रघुवंशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुरेश पचौरी के साथ)
यह है जबलपुर के हॉस्पिटल से भागा डॉक्टरों पर हमला करने का आरोपी कोरोना पॉजिटिव जावेद। इसे इंदौर से NSA के तहत गिरफ्तार किया गया था। आरोपी जबलपुर जेल में बंद था। यहां से उसे हॉस्पिटल लाया गया था, जहां से ये भाग गया था। हालांकि यह सोमवार सुबह नरसिंहपुर जिले की सीमा पर बनी मदनपुर चेकपोस्ट पर पकड़ लिया गया। इसके ऊपर 60 हजार रुपए का इनाम रखा गया था।
यह हैं जबलपुर के कलेक्टर भरत यादव। ये घर-घर जाकर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने और कोरोना संक्रमण से बचने की अपील कर रहे हैं।