- Home
- States
- Madhya Pradesh
- दुखद खबर: MP की पहली विधानसभा के सदस्य लक्ष्मी नारायण गुप्ता नहीं रहे, PM मोदी ने भी जिनसे लिया था आशीर्वाद
दुखद खबर: MP की पहली विधानसभा के सदस्य लक्ष्मी नारायण गुप्ता नहीं रहे, PM मोदी ने भी जिनसे लिया था आशीर्वाद
भोपाल. मध्य प्रदेश की सियासत से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। प्रदेश की प्रथम विधानसभा के सदस्य रहे 103 साल के लक्ष्मी नारायण गुप्ता नन्ना का लंबी बीमारी बाद आज बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के झांसी में अपने निज निवास पर अंतिम सांस ली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेशभर के तमाम बीजेपी नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए शोक जताया है।

नन्नाजी जी के निधन पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा लक्ष्मी नारायण गुप्ता मध्यप्रदेश की प्रथम विधानसभा के सदस्य एवं मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री रहे। जनसंघ की स्थापना में आप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। राजस्व मंत्री के रूप में राजस्व प्रशासन में आपने अनेक महत्वपूर्ण बदलाव किए।
बता दें कि पिछले साल नवंबर महीने में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी में आयोजित जनजातीय सम्मेलन के लिए आए थे, तो उस दौरान उन्होंने नन्नाजी से मुलाकात की थी। साथ ही पीएम ने उनकी सेहत के बारे में पूछा और उनके पैर छू कर उनसे आशीर्वाद लिया था।
बता दें कि लक्ष्मी नारायण जी गुप्ता का जन्म 6 जून 2918 को ईसागढ़ जिला अशोकनगर में हुआ था। युवावस्था में ही सावरकर के राष्ट्रीय एवं हिंदुत्ववादी विचारों से प्रेरणा लेकर हिंदू महासभा की शिवपुरी जिले की कमान अपने हाथों में ली थी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ हिंदू महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे थे।
लक्ष्मी नारायण गुप्ता मध्य प्रदेश की पिछोर विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे थे। दो बार कैबिनेट मंत्री रहे और राजस्व मंत्री का पद संभाला था। लक्ष्मी नारायण गुप्ता लोगों के बीच ‘नन्नाजी’ के नाम से मशहूर थे।
बता दें कि नन्नाजी कई सामाजिक आंदोलनों में जेल जा चुके थे। वह राजनीतिक कैरियर में सबसे पहले जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का चुनाव लड़कर डायरेक्टर बने थे। 1952 में देश में पहली बार विधानसभा के चुनाव में पिछोर दक्षिण विधानसभा से निर्वाचित हुए थे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।