- Home
- States
- Madhya Pradesh
- ईवनिंग वॉक पर निकली girl से दरिंदगीः सिर पर मारा पत्थर,टूटी रीढ़ की हड्डी,42टांके के बाद अब हिल भी नहीं सकती
ईवनिंग वॉक पर निकली girl से दरिंदगीः सिर पर मारा पत्थर,टूटी रीढ़ की हड्डी,42टांके के बाद अब हिल भी नहीं सकती
- FB
- TW
- Linkdin
पीड़िता ने सुनाई ये पूरी कहानी
पीड़िता के मुताबिक वो 16 जनवरी की शाम करीब साझडे सात बजे ईवनिंग वॉक पर निकली थी। जेके हॉस्पिटल से दानिशकुंज चौराहे की ओर सड़क किनारे जा रही थी, तभी एक लड़का तेजी से धक्का मारा। जिससे वह सड़क किनारे पांच फीट गहरी खंती में गिरी। रीढ़ की हड्डी टूट गई।
तू रेप कर ले, नहीं चिल्लाऊंगी
पीड़िता के मुताबिक जैकेट छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन उसने झटके से मुझे झाड़ियों में पटक दिया। वो मेरा शरीर नोंचने लगा, दांतों से काटने लगा। वो दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था। मैं हाथ-पैर चलाकर बचती रही, लेकिन वो पीटने लगा। ऐसे में लगा कि मुझे जिंदा नहीं छोड़ेगा, इसलिए जान बचाने के लिए गिड़गिड़ाई- तू रेप कर ले, नहीं चिल्लाऊंगी, न किसी को फोन करूंगी। लेकिन, पत्थर मत मारो। थोड़ी सांस तो लेने दो।
(प्रतीकात्मक फोटो)
ऐसे बची जान
पीड़िता के मुताबिक दरिंदे तब पत्थर मारना बंद कर दिया, लेकिन पांच मिनट तक शरीर से बदसलूकी करता रहा। मैं हेल्प-हेल्प चिल्लाई। संयोग था कि मेरी आवाज वहां से गुजर रहे एक युवक-युवती ने सुन ली। जिन्हें नजदीक आता देख दरिंदा मुझे अधमरा छोड़ भाग गया।
रीढ़ में लगाई गई रॉड
दोनों ने किसी को फोन कर कार बुलाई और उसमें मुझे रखकर ले गए। वो मुझे एम्स लाए थे। मेरी रीढ़ की हड्डी टूट चुकी थी। सिर में गहरी चोट थी, कई टाकें भी आए। डॉक्टरों ने रीढ़ में रॉड लगाई है। ऑपरेशन तो हो गया, लेकिन मैं अपनी मर्जी से एक इंच भी नहीं हिल पाती हूं।
पुलिस ने सुनाई ये कहानी
भाष्कर के मुताबिक कोलार थाने के टीआई सुधीर अरजरिया ने कहा कि घटना वाली जगह के पास से एक एक्टिव मोबाइल नंबर मिला था, जो हरियाणा के किसी लड़के का था। लेकिन उस लड़के का इससे कोई संबंध नहीं निकला। उसके बाद हमने दूसरे लड़के को गिरफ्तार किया। छेड़छाड़ के उस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह महाबली नगर का रहने वाला है।