- Home
- States
- Madhya Pradesh
- MP में बिजनेसमैन पत्नी और बेटा-बेटी को दर्दनाक मौत देकर मर गया, कुछ दिन पहले खरीदा था 65 लाख का मकान
MP में बिजनेसमैन पत्नी और बेटा-बेटी को दर्दनाक मौत देकर मर गया, कुछ दिन पहले खरीदा था 65 लाख का मकान
- FB
- TW
- Linkdin
दूधवाले ने बताई क्राइम की पूरी कहानी
दरअसल, चौंका देने वाली यह घटना गुरवार सुबह मुरैना शहर के पलिया कॉलोनी में घटी। जहां किराना कारोबारी सत्यदेव शर्मा ने पत्नी ऊषा (42), बेटे अश्विनी (12) और बेटी मोहिनी (10) की हत्या कर खुद ने भी खुदखुशी कर ली। घटना का पता तब चला, जब सुबह 9 बजे दूध वाला घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया। इसके बाद उसने पड़ोसियों को बुलाया और मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ तो कमरे में परिवार के सभी लोगों को शव पड़े मिले।
कुछ दिन पहले खरीदा था 65 लाख का मकान
पुलिस जांच में सामने आया है कि कारोबारी सत्यदेव शर्मा ने कुछ दिन पहले ही 65 लाख रुपए का मकान खरीदा था। इसमें उन्होंने लाखों रुपए का फर्नीचर भी लगाया था। वह तीन भाई थे और तीनों के अलग अलग मकान भी बने हुए हैं। वहीं माता-पिता एक भाई के साथ गांव में रहते हैं।
समृद्ध परिवार से थे मृतक..सब कुछ था उनके पास
पड़ोसियों ने बताया कि शर्मा समृद्ध परिवार से आते थे। उनकी शहर में बड़ी किराने की दुकान है, जो अच्छी खासी चलती है। किसी प्रकार का किसी से कोई विवाद नहीं था। सत्यदेव के पास दो मकान व आठ बीघा जमीन थी। पड़ोसी 82 साल की महिला कलावती ने बताया कि बुधवार रात 11 बजे सत्यदेव की पत्नी ऊषा दिखाई दी थीं। वहीं घर से किसी तरह की लड़ाई या विवाद की आवाजें भी नहीं सुनाई दीं।
पूरे कमरे में खून ही खून बिखरा हुआ था
फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया। पत्नी और बेटा-बेटी की गर्दन तेज धारदार हथियार से कटी हुई थी। पूरे कमरे में खून ही खून बिखरा हुआ था। वहीं कारोबारी सत्यदेव शर्मा का शव फंदे से लटक रहा था। पुलिस ने पड़ोसियों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।