- Home
- States
- Madhya Pradesh
- Habibganj: एयरपोर्ट जैसा दिखता देश का पहला रेलवे स्टेशन, सुविधाएं 5 स्टार से कम नहीं..मोदी करेंगे उद्घाटन
Habibganj: एयरपोर्ट जैसा दिखता देश का पहला रेलवे स्टेशन, सुविधाएं 5 स्टार से कम नहीं..मोदी करेंगे उद्घाटन
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, हबीबगंज रेलवे स्टेशन को पीपीपी मोड पर तैयार किया गया है। इसके री-डेवलपमेंट में करीब 450 करोड़ रुपए का खर्च आया हुआ है। ये देश का पहला ऐसा स्टेशन बन गया है, जहां एयरपोर्ट की तरह वर्ल्ड क्लास सुविधाएं यात्रियों को मिल सकेंगी। सिर्फ सेवाएं ही नहीं, बल्कि बिना धक्का-मुक्की और बिना भीड़भाड़ के यात्री अपनी रेल बर्थ तक पहुंच सकेंगे।
बता दें कि इस वर्ल्ड क्लास हबीबगंज रेलवे स्टेशन में लाउंज, वेटिंग रूम, एयर कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्मों पर करीब 1800 यात्रियों के लिए स्टेनलेस स्टील की सीट्स बनाई गई हैं। जो कि 84 मीटर लम्बा, 36 मीटर चौड़ा हवादार सेंट्रल एयर कॉनकोर्स भी बनाया गया है। यात्री भीड़भाड़ से बचते हुए आराम से अंदर आ-जा सकेंगे।
इंजीनियरों ने हबीबगंज स्टेशन की इमारत को एनवॉयरनमेंट फ्रेंडली बनाया गया है। जहां पर तापमान को कंट्रोल करने के लिए छत पर इंसुलेटड शीटिंग लगाई गई है। इसके अलावा बिजली की आपूर्ति के लिए प्लेटफॉर्म के शेड पर सोलर पैनल लगाए गए हैं।
स्टेशन पर बनाया गया वेटिंग रूम इसकी एक और खासियत है। स्टेशन पर साफ-सुथरे AC वेटिंग रूम से लेकर रिटायरिंग रूम और डोर्मिटरी की सुविधा बनाई गई है। सुरक्षा के लिए स्टेशन पर जगह-जगह कैमरे लगाए गए हैं। पूरे स्टेशन पर 162 हाई रिजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं।
बता दें कि हबीबगंज को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जिसके एंट्री करने और बाहर निकलने के अलग-अलग गेट हैं। यानि प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले यात्रियों का आमना-सामना नहीं होगा। दोनों तरफ से लोग एस्केलेटर के जरिए इन एंड आउट हो सकेंगे। अलग अगल सब-बे बनाए गए हैं।
हबीबगंज स्टेशन को हर तरह के मौसम के हिसाब से बनाया गया है। तेज बारिश तेज हवाएं भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकेंगी। साथ ही उसमें बिजली की खपत भी कम होगी। यानि दिन में ज्यादा लाइट की आवश्कयता नहीं होगी। गर्मी के दिन में एसी की जरुरत भी नहीं होगी।
हबीबगंज रेलवे स्टेश के बाहर यानि इसी परिसर में करीब 300 करोड़ रुपए की लागत से एक मॉल मनाया जा रहा है। जहां पर एक बड़ा होटल, सिनेमा हॉल, बच्चों का गेम जोन, शॉपिंग कॉप्लेक्स और अस्पताल जैसी सुविधाएं होंगी। यानि यात्री की किसी जरुरी काम के लिए स्टेशन के बाहर नहीं जाना पड़ेगा।