- Home
- States
- Madhya Pradesh
- लवमैरिज का दर्दनाक अंत: पापा मां और नानी को मार रहे थे, मासूम बेटी कांपते हुए रोये जा रही थी
लवमैरिज का दर्दनाक अंत: पापा मां और नानी को मार रहे थे, मासूम बेटी कांपते हुए रोये जा रही थी
इंदौर, मध्य प्रदेश. द्वारकापुरी के 60 फीट रोड स्थित अपनी ससुराल में घुसकर एक शख्स ने अपनी पत्नी और नानी सास की हत्या कर दी। घटना के वक्त उसकी ढाई साल की बेटी डरके मारे रोती रही। कपल ने करीब 4 साल पहले लवमैरिज की थी। आरोपी अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ ससुराल पहुंचा था। हालांकि रिश्तेदारों को इसकी उम्मीद नहीं थी। आरोपी ने अपने ससुर पर भी हमला करना चाहा। सीएसपी पुनीत गहलोद ने बताया कि घटना बुधवार शाम सवा 7 बजे शनि मंदिर के पास स्थित मकान नंबर-28 में हुई। मृतका की नानी सास कुछ दिनों पहले ही यहां किराये से रहने आई थी। आरोपी संदीप गुस्से में ससुराल पहुंचा था। उसने नानी सास 50 वर्षीय पद्माबाई और पत्नी नीतू (25) पर चाकू व मोगरी से वार करना शुरू कर दिए। संदीप और नीतू के बीच तलाक को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था। घटना के वक्त कपल की ढाई की बेटी सौम्या खेल रही थी।
- FB
- TW
- Linkdin