- Home
- States
- Madhya Pradesh
- लॉकडाउन तोड़ने वालों पर टूट पड़ी लेडी TI, बोली जिससे शिकायत करना हो कर देना, मैं नहीं डरती..
लॉकडाउन तोड़ने वालों पर टूट पड़ी लेडी TI, बोली जिससे शिकायत करना हो कर देना, मैं नहीं डरती..
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह लेडी टीआई हैं इंदौर के सराफा थाने की प्रभारी अमृता सोलंकी। जो अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सोमवार रात को जब दो दोस्त सड़कों पर घूमते दिखे तो इन्होंने उनकी डंडे से जमकर धुनाई कर डाली। मार खा रहे युवक ने जब धौंस दिखाने की कोशिश की तो टीआई ने कहा- मुझे किसी की धमकी मत दो, जिससे शिकायत करनी है जाकर कर देना, मैं किसी से नहीं डरती।
लेडी टीआई ने दोनों दोस्तो को एक दूसरे को डंडों से पिटवाया। बीच में बीच में अधिकारी कहती रही- तूने उसको धीरे मारा है, आवाज नहीं आई। तेज मार नहीं तो मैं इससे चार गुना तेज मारूंगी।
जब दोनों एक-दूसरे को मारकर जमीन में बैठ जाते तो टीआई कहती हैं, कैसा लगा। रोज आकर समझाती हूं तुम लोगों को। समझाकर थक गई मैं।
अमृता सोलंकी इंदौर से पहले राजगढ़ में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थी। जहां एक चुनाव पर्यवेक्षक की गाड़ी रोकने के लिए वहां के एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया था। लेकिन कोर्ट ने उनके पक्ष को सही ठहराते हुए उनका पदस्थापन और पदोन्नति करके पोस्ट में वापस भेजा।
इंदौर पूर्व डीआईजी रुचि वर्धन मिश्रा ने अमृता सोलंकी को इंदौर टीआई बनाकर भेजा।
टीआई अृमता सोलंकी अक्सर अपने काम को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं।