- Home
- States
- Madhya Pradesh
- 4 कंपनियों के मालिक ने किया सुसाइड, डायरी में लिखा-आई लव यू नीलम' अकाउंट में पड़े हैं 1 करोड़
4 कंपनियों के मालिक ने किया सुसाइड, डायरी में लिखा-आई लव यू नीलम' अकाउंट में पड़े हैं 1 करोड़
इंदौर/मुंबई. लॉकडाउन में अक्सर लोगों को आर्थिक तंगी की वजह से जीवनलीला खत्म करने की खबरें सामने आई हैं। लेकिन मध्य प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 4 कंपनियों के मालिक ने सुसाइड कर लिया। इस 28 वर्षीय युवक ने मरने पहले एक इमोशनल नोट भी लिखा है।
| Published : Dec 10 2020, 04:52 PM IST / Updated: Dec 10 2020, 06:43 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, मुंबई के रहने वाले चार इवेंट कंपनियों के मालिक पंकज कामले ने इंदौर के कनाड़िया की होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस युवक के शव के साथ एक डायरी मिली है, जिसमें 'आई लव यू नीलम' लिखा है। पुलिस कहन है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का रहा है, फिलहाल इस घटना की जांच की जा रही है। बता दें कि बार टेंडर के तौर पर पंकज का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
बता दें कि पंकज कामले विधायक संजय शुक्ला के बेटे की शादी में मुंबई से इवेंट कंपनी लेकर इंदौर आया था। मंगलवार को जब होटल का कर्मचारी अंदर गया तो युवक फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने जब उसकी डायरी खंगाली तो उसमें गर्लफ्रेंड को लेकर बातें लिखी हुईं थी। इसके अलावा बैंक में 1 करोड़ रुपए होने की बात भी लिखी हुई थी।
पंकज के साथ मुंबई से मौसेरा भाई बेनीप्रसाद भी आया हुआ था, लेकिन जिस वक्त यह घटना घटी वह इवेंट के काम से बाहर था। उसने पुलिस को बताया कि मुंबई में उनकी फ्लेरोलॉजी के नाम से इवेंट कंपनी है। दोनों अपनी टीम लेकर विधायक के यहां शादी में आए थे। लेकिन मंगलवार को पंकज अचानक तबीयत खराब का बोलकर होटल आ गया था। में साथ में इसलिए नहीं आया था कि विधायक जी के यहां कार्यक्रम चल रहा था।
पुलिस ने जब पंकज का मोबाइल खंगाला तो उसमें बहुत सारे संदेश मिले जो प्रेम प्रसंग की तरफ इशारा करते हैं। इसके अलावा मोबाइल फ्लाइट मोड में डालकर सभी दोस्तों को परिजनों को सॉरी लिखा हुआ था। वहीं डायरी में रोज की बातें और भविष्य की प्लानिंग लिखी हुईं थीं। बेनीप्रसाद ने बताया कि पंकज अपनी डायरी में वह हर बात लिखता था जो उसके साथ दिन में होती थी या होने वाली थी।