- Home
- States
- Madhya Pradesh
- 'हवा में गाड़ी चला रहा था शख्स', 3 बार पलटी-ताश के पत्ते की तरह उड़े 11 लोग, मां-3 बच्चे समेत 5 की मौत
'हवा में गाड़ी चला रहा था शख्स', 3 बार पलटी-ताश के पत्ते की तरह उड़े 11 लोग, मां-3 बच्चे समेत 5 की मौत
ग्वालियर (Madhya Pradesh) । गेहूं भरे लोडिंग वाहन को 'हवा' (अत्यधिक स्पीड) में चलाने से बड़ा हादसा हुआ। अचानक नींद की झपकी आने से बेकाबू गाड़ी तीन बार सड़क पर पलट गई। बताते हैं कि गाड़ी में सवार 11 लोग तास के पत्ते की तरह फेंक उठे। इतना ही नहीं इस हादसे में मां और तीन बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि इस दौरान एक तस्वीर ऐसी भी दिखी, जिसे देखकर हर किसी का दिल दहल उठा। जी हां, हादसे के बाद एक मासूम सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराकर मर गया, लेकिन उसकी तस्वीर देखने के बाद ऐसा लग रहा जैसे वो सो रहा हो। घटना बुधवार सुबह 7 बजे की जौरासी घाटी झांसी रोड हाईवे की है।

ग्वालियर के सुभाष नगर हजीरा निवासी लाखन सिंह बैस के बड़े भाई भूप सिंह का दो दिन पहले नरवर शिवपुरी में देहांत हो गया था। उसी में शामिल होने के लिए लाखन अपने परिवार व बहनोई सतेन्द्र तोमर के साथ गांव गए थे। परिवार के लोगों के साथ मंगलवार की रात 3 बजे शिवपुरी नरवर से लोडिंग वाहन की गेहूं से भरी बोरियों के ऊपर बैठकर ग्वालियर के लिए निकले थे।
बताते हैं कि बुधवार सुबह विक्की फैक्ट्री के पास उन्हें यह लोडिंग खाली करनी थी। ऐसे में चालक गाड़ी को अत्यधिक स्पीड में चला रहा था।
सुबह जब लोडिंग ग्वालियर-झांसी हाईवे पर जौरासी घाटी से गुजर रही थी तभी अचानक चालक की झपकी लग गई।
90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही लोडिंग गाड़ी अचानक बेकाबू हो गई। लोडिंग हवा में लहराते हुए किसी खिलौने की तरह तीन गुलाटी खाते हुए पलट गई। लोडिंग में गेहूं की बोरियों के ऊपर बैठकर सफर कर रहे परिवार उसके फेंक उठे।
हादसे में 6 साल और 12 साल के दो बच्चों सहित 5 की मौत हुई है, जबकि 5 घायल हैं। मृतकों में 4 एक ही परिवार के हैं। घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, साथ ही घायलों को गाड़ी से निकालना शुरू किया। इसके बाद पुलिस पहुंची और अन्य वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।