- Home
- States
- Madhya Pradesh
- रूला देने वाली खबर: बर्थडे से एक दिन पहले युवक ने की सुसाइड..15 दिन पहले हुई सगाई, दोस्त को बता गया वजह
रूला देने वाली खबर: बर्थडे से एक दिन पहले युवक ने की सुसाइड..15 दिन पहले हुई सगाई, दोस्त को बता गया वजह
गुना. मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक बेहद दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक नौजवान ने अपने जन्मदिन के एक दिन पहले सुसाइड कर लिया। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। लेकिन सफलता नहीं मिलने से निराश था। जिसके चलते दुखी होकर दुनिया को छोड़कर चला गया। मौत से पहले दोस्तों को बता गया असली वजह...
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह दुखद घटना गुना जिले के आरोन इलाके के देवरी गांव की है। जहां 35 साल के सत्या रघुवंशी नाम के युवक ने गोपीसागर डैम में छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया। परिवार के लिए वह कैसा पल होगा जिस दिन वह अपने बेटे का बर्थडे मनाते उसी दिन वह उसका अंतिम संस्कार करेंगे।
बता दें कि सत्या रघुवंशी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कर रहा था। वह कई एग्जाम दे चुका था, लेकिन उसे कहीं कोई नौकरी नहीं मिली। वह चार बार एसआई की परीक्षा दे चुका था, शिक्षक भर्ती परीक्षा में उसके 120 नंबर आए थे। इतना ही नहीं वह ओवरएज तक हो गया था। इस बात से वह बेहद दुखी था। क्योंकि उसके अधिकतर दोस्तों की जॉब लग गई थी।
सबसे दुखद बात यह है कि मृतक युवक की 15 दिन पहले सगाई हुई थी। बताया जाता है कि जिस लड़की से उसकी सगाई हुई थी उसका परिवार काफी अमीर था। बस सत्या को इसी बात का ग्लानि थी मैं कुछ नहीं कर पा रहा हूं। मेरा करियर क्यों नहीं बन पा रहा है। सगाई बाद उसके मन में यही बातें चलती रहती थीं। उसके दोस्तों का कहना है कि उसने शादी करने से भी मना कर दिया था। लेकिन घरवालों ने उसे समझाकर तैयार किया था।
जांच में सामने आया है कि सत्या ने सुसाइड करने से पहले अपने दोस्तों को कॉल किया था। जिसमें उसने गुना के एक दोस्त से कहा था कि भाई तू मेरे दिल में, बस कुछ लोगों ने गलतफहमियां बढ़ा दी थीं। तेरे जैसा दोस्त मुझे मिला यह मेरी किस्मत है। तु मुझे हमेशा याद रखना, मैं तुझे कभी नहीं भूल पाऊंगा।
वहीं सत्या ने अपने दूसरे दोस्त से कहा था कि यार अब मेरी एज भी ओवर हो गई है, में अपने करियर में कुछ नहीं कर पाया। 35 साल की उम्र हो गई, अब कैसे कमाऊं। तूने मुझे पैसे नहीं कमवाए। बिना पैसे के कैसे जीवन चलेगा। तभी दोस्त ने कहा सत्या अभी तुम पढ़ाई कर रहे थे। अब कमा लेना। इसके बाद उसने डैम में मौत की छलांग लगा दी।