- Home
- States
- Madhya Pradesh
- पापी प्यारे मियां की काली दुनिया..400 की नौकरी करने वाला बन गया करोड़पति, पुलिस दे रही VIP ट्रीटमेंट
पापी प्यारे मियां की काली दुनिया..400 की नौकरी करने वाला बन गया करोड़पति, पुलिस दे रही VIP ट्रीटमेंट
- FB
- TW
- Linkdin
पत्रकारिता करते-करते आरोपी प्यारे मियां ने अपना खुद का अखबार 'अफकार' निकालना शुरू कर दिया। जिसके लिए उसने भोपाल विधायक विश्राम गृह के पीछे पड़ी सरकारी जमीन पर अखबार का ऑफिस बना लिया था। यहीं वह अपनी दो पत्नी और बच्चों के साथ रहता था।
आरोपी से जब पुलिस ने रिमांड के दौरान पूछा की साइकिल से चलने वाला प्यारे मियां 25 साल में करोड़ों की दौलत का मालिक कैसे बन गया। तो मुस्कुराते हुए बोला-सर मेरे पास कई सालों तक पूरे मप्र की लॉटरी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप रही है। उस पैसे को मैंने प्रॉपर्टी में लगाया और इसके बाद मछली का धंधा करने लगा । फिर मैंने उस पैसे को शेयर मार्केट में भी लगाया।
प्यारे मियां की अवैध रुप से कमाई कर करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई है। पुलिस को उसकी भोपाल के अलावा इंदौर और सीहोर में 40 से ज्यादा संपत्तियों के बारे में पता चला है। वहीं प्रशासन को इस बात का भी शक है कि आरोपी की विदेशों में भी प्रॉपर्टी हो सकती है। बता दें कि सिर्फ भोपाल में प्यारे के निशातपुरा, शाहपुरा, ऐशबाग, तलैया और श्यामला हिल्स में मकान व फ्लैट्स हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी प्यारे मियां को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। क्योंकि जब आरोपी को एसआईटी ने कोर्ट में पेश किया तो उसके सिर पर पुलिस का मान सम्मान वाली टोपी लगी हुई थी। ना ही उसको कोई हथकड़ी लगाई गई थी, इससे तो ऐसा ही लगता है कि पुलिस उसको वीआईपी ट्रीटमेंट दे रही है।
बताया जाता है कि जब पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो प्यारे बोला- मेरे साथ आप लोग ऐसा व्यवहार नहीं कर सकते हो। क्योंकि मैंने भोपाल पर लंबे समय तक राज किया है, मुझसे ठीक से बात करो।
बताया जाता है कि पुलिस-एसआईटी के अलावा प्यारे मियां से इनकम टैक्स विभाग की टीम भी पूछताछ कर ही है। आरोप है कि उस पर करोड़ों रुपए का टैक्ट बकाया है।
बता दें कि यह वह तस्वीर है जब पुलिस प्यारे मिया को कड़ी सुरक्षा घेरे में शुक्रवार करीब 2 बजे कोर्ट लेकर आई थी। इस दौरान उसकी दो बार थर्मल स्क्रीनिंग की गई।