- Home
- States
- Madhya Pradesh
- पिता की सीट पर विधायक का टिकट के लिए लड़ रहे थे बेटे, BJP ने दिया इस बेटी को उतार..जानिए कौन है वो
पिता की सीट पर विधायक का टिकट के लिए लड़ रहे थे बेटे, BJP ने दिया इस बेटी को उतार..जानिए कौन है वो
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, रैगांव विधानसभा से जुगल किशोर बागरी भाजपा के विधायक थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते वह अपनी जिंदगी की जंग हार गए। जिसके बाद यह सीट खाली हो गई। इस सीट पर जुगल किशोर बागरी के दोनों बेटे दावेदारी कर रहे थे। लेकिन प्रतिमा आखिरी वक्त पर बाजी मार गईं।
बताया तो यहां तक जा रहा है कि मध्य प्रदेश के बीजपी संगठन ने रैगांव सीट से पुष्पराज बागरी का नाम फाइनल करके दिल्ली भेजा था। हालांकि उनके छोटे भाई देवराज बागरी और अनुज वधु वंदना देवराज बागरी ने भी अपने पिता जुगुल किशोर की राजनैतिक विरासत पर दावा ठोंक रखा था। लेकिन दिल्ली में बैठे पार्टी हाईकमानों ने अंत समय में प्रतिमा बागरी के नाम पर मुहर लगाई।
बता दें कि प्रतिमा बागरी बीजेपी के महिला मोर्चा में लंबे समय से सक्रिय हैं। इसी साल कुछ माह पहले उन्हें पार्टी ने सतना जिला महामंत्री बनाया गया था। प्रतिमा को उम्मीद नहीं थी कि उनको पार्टी इतना बड़ा मौक देगी।
33 साल की प्रतिमा बागरी ने पढ़ाई में बीए. एलएलबी किया हुआ है। उनके पिता जय प्रताप बागरी और मां कमलेश बागरी दोनों ही जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। रैगांव विधानसभा में उनकी खासी लोकप्रियता है और इसी आधार पर वह पार्टी की पहली पसंद भी बन गईं।
मध्य प्रदेश के उपचुनाव में बीजेपी ने एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों जो नाम घोषित किए हैं। उनमें खंडवा लोकसभा के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल को टिकट दिया गया है, जबकि विधनसभा में रैगांव से प्रमिमा बागरी, जोबट से सुलोचना रावत और पृथ्वीपुर से शिशुपाल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।
यह भी पढ़ें-उपचुनाव: कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट
इसे भी पढ़ें-Lakhimpur में मारे गए BJP कार्यकर्ताओं की फैमिली से मिलना चाहती हैं प्रियंका, लेकिन परिवार ने किया मना