- Home
- States
- Madhya Pradesh
- यह महिला विधायक गांव के बाजार पहुंची सब्जी खरीदने, एक रुपया ज्यादा ना चला जाए इसलिए करती रहीं मोल-भाव
यह महिला विधायक गांव के बाजार पहुंची सब्जी खरीदने, एक रुपया ज्यादा ना चला जाए इसलिए करती रहीं मोल-भाव
दमोह (मध्य प्रदेश). अक्सर अपने बेबाक और विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली मध्यप्रदेश की विधायक रामबाई एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार कोई मुद्दा नहीं, बल्कि कुछ और है। वह अपने विधानसभा क्षेत्र के हाट-बाजार सब्जी लेने के लिए पहुंची थीं। जहां उन्होंने जमकर मोलभाव भी किया और पैसे भी कम करवाए।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से विधायक रामबाई सगरोन गांव पहुंची थीं। इस दौरान वह हाट-बाजार घूमकर खरीदारी करते हुए नजर आईं। विधायक ने कहा कि बाजरों की चीजें शुद्ध और स्वच्छ होती हैं। शहरों के बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल से बेहतर होती हैं और कीमत भी कम होती है।
विधायक रामबाई ने अपने एरिया के बाजार से फल-फ्रूट, सब्जी और मसाले सहित कई चीजें खरीदीं। क्षेत्र के लोग उनको आम आदमी की तरह बाजार में सामान खरीदते देख काफी उत्साहित नजर आए।
बता दें कि विधायक रामबाई इस दौरान सगरोन की शाला मंदिर भी पहुंची थीं। जहां उन्होंने राम जानकी मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। वहीं जब उन्होंने अव्यवस्थाओं को देखा तो वो भड़क उठीं। मगरोंन भाजपा मंडल पर मंदिर की 160 एकड़ जमीन का जिक्र करते हुए मंडल अध्यक्ष को जमकर खरी खोटी सुनाईं।
सब्जी के ठेले पर अंगूल लेने पहुंची महिला विधायक काफी देर तक सही रेट लगाने के लिए फल वाले से मोल-भाव करती दिखीं।
कुछ दिन पहले विधायक रामबाई अपनी 10वीं की परीक्षा के परिणाम को लेकर चर्चा में थीं। जिसमें अन्य विषयों में तो पास हो गईं, लेकिन विज्ञान विषय में फेल हो गईं थीं। अब वह 10वीं पास करने के लिए सप्लीमेंट्री एक्जाम देंगी।