- Home
- States
- Madhya Pradesh
- भयानक हादसा: ससुर-बहू की दर्दनाक मौत, चमत्कार ऐसा कि 10 माह और 3 साल के बच्चों को खरोंच तक नहीं आई
भयानक हादसा: ससुर-बहू की दर्दनाक मौत, चमत्कार ऐसा कि 10 माह और 3 साल के बच्चों को खरोंच तक नहीं आई
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह भयानक हादसा धार जिले के धामनोद में मंगलवार आधी रात को हुआ है। जहां एक परिवार कार में सवार होकर खंडवा से इंदौर लौट रहा था। इसी दौरान कार ओवरटेक करते हुए सामने जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी।
चश्मीदीदों के मुताबिक, हादसा इतना भयानक था कि कार के बुरे तरीके से परखच्चे उड़ चुके थे। जबकि उसमें बैठे लोगों के शरीर से खून बह रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह उनको बाहर निकाला गया।
पुलिस ने मौके पहुंच कर कार सवार लोगों की पहचान की। जहां पता चला कि नत्थू सिंह मावडा अपने बेटे मनोज मावड़ा (30), बहू ज्योति (25), दो बच्चे आदि (03) और बाबू (10 माह) के साथ कार से इंदौर लौट रहे थे। उनके साथ गाड़ी में दो पहचान के लोग श्याम डालके (45) और त्रिलोक (35) भी सवार थे। वह किसी कार्यक्रम में शामिल होन के लिए अपने गांव गए थे।
कार को देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी भीषण थी।
इस दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों को कुछ भी नहीं हुआ। अस्पताल में एक बच्चे को इंजेक्शन में भरकर दूध पिलाया।