- Home
- States
- Madhya Pradesh
- MP में भयानक एक्सीडेंट: घर से निकलते ही 5 लोगों की दर्दनाक मौत, एक कुत्ता आया और सभी को ले उड़ा
MP में भयानक एक्सीडेंट: घर से निकलते ही 5 लोगों की दर्दनाक मौत, एक कुत्ता आया और सभी को ले उड़ा
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट राजगढ़ शहर से महज तीन किलोमीटर दूर ब्यावरा रोड पर गुरुवार सुबह करीब 9 बजे के आसपास हुआ। जहां तूफान जीप ने ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो में 7 लोग सवारियां बैठी हुई थीं, जिसमें 5 ने दम तोड़ दिया, वहीं दो की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर राजगढ़ पुलिस पहुंची और शवों को ऑटो से बाहर निकाला गया। मरने वालों में दो महिलाएं और तीन परुष शामिल हैं। बताया जा रहा कि मृतकों में बाप-बेटे भी हैं, जिनकी हादसे में मौत हो गई।
मामले की जांच कर रहे एएसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ऑटो ड्राइवर बच गया है उसकी हालत फिलहाल गंभीर है, जिसे भोपाल रेफर किया गया है।, वहीं तूफान का चालक हादसे के बाद से ही फरार है। मृतकों की पहचान पन्ना लाल तंवर (70), प्रभुलाल तंवर (30), मोर सिंह (65), पार्वती बाई (70), संतरा बाई (40) के रुप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे जाने वाले बाप-बेटा पन्ना लाल और प्रभुलाल पेंशन निकालने के लिए राजगढ़ बैंक जा रहे थे। वहीं तीन महिलाएं अपने परिजनों के साथ किसी रिश्तेदार की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहीं थीं। इसी बीच ढाबे के पास से एक कुत्ता आया जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने ऑटो को मोड़ दिया। तभी सामने से आ रही तूफान जीप ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ऑटो पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। वहीं उसमें बैठे लोग हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे।