- Home
- States
- Madhya Pradesh
- एक गलती और सड़क पर बिछ गईं 12 महिलाओं की लाशें, मौत सभी को एक जगह लेकर आई..ग्वालियर हादसे की तस्वीरें
एक गलती और सड़क पर बिछ गईं 12 महिलाओं की लाशें, मौत सभी को एक जगह लेकर आई..ग्वालियर हादसे की तस्वीरें
ग्वालियर (मध्य प्रदेश). वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई जा रही है। जिसके चलते आए दिन भीषण हादसे भी हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। वाहन चालकों में किसी का खौफ भी नहीं है। वह यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों को मौत की नींद सुला रहे हैं। ऐसी ही लापरवाही से एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा मध्य प्रदेश के ग्लावियर में हुआ, जिसमें ऑटो सवार 13 लोगों की पलक झपकते ही मौत हो गई। कारण ऑटो में सिर्फ तीन लोगों की बैठाने की कैपेसिटी थी, लेकिन चालक ने उसमें 12 सवारी भर रखी थीं, नतीजा यह हुआ है कि उसका नियंत्रण बिगड़ा और वह सामने से आ रही बस से जा टकराया।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह भयानक टक्कर मंगलवार सुबह ग्वालियर में ऑटो और बस के बीच हुई। जहां 12 महिलाएं आंगनबाड़ी में स्कूली बच्चों के लिए खाना बनाकर ऑटो में सवार होकर अपने घर को लौट रही थीं। बताया जाता है कि 9 महिलाओं और ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन महिलाओं को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।
चश्मीदीदों ने बताया कि एक ऑटो में पहले से 6 महिलाएं सवार होकर आ रहीं थीं, जबकि उसमें तीन की बैठने की क्षमता थी। रास्ते में इसी दौरान ऑटो खराब हो गया। तो वह महिलाएं साथ चल रहे दूसरे ऑटो में बैठ गईं। जिसमें पहले से ही 6 सवारी बैठी हुई थी, इस तरह से हादसे वाले ऑटो में 12 सवारी हो गईं। इसी दौरान मुरैना से ग्वालियर आ रही बस से ऑटो भिड़ गया।
हादसे की सूचना मिलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मरने वालों को 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट में लिखा-ग्वालियर में बस और ऑटो में टक्कर से हुए भीषण हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने से बहुत दुःख पहुंचा है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
पुलिस ने मौके पर शवों को बरामद कर लिया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। कलेक्टर ने ग्वालियर RTO एपीएस चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है।