- Home
- States
- Madhya Pradesh
- गोवा नहीं गए तो हनुवंतिया जाएं, जिसे कहते MP का स्विजरलैंड, CM शिवराज पहुंचे..फोटोज में देखिए गजब खूबसूरती
गोवा नहीं गए तो हनुवंतिया जाएं, जिसे कहते MP का स्विजरलैंड, CM शिवराज पहुंचे..फोटोज में देखिए गजब खूबसूरती
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, खंडवा जिले के इंदिरा सागर बांध पर बना हनुवंतिया टापू अपनी खूबसूरती के लिए प्रदेश ही नहीं देशभर में चर्चित हो रहा है। जिसकी खूबसूरती ऐसी कि लोगों की नजरें हटा नहीं पाएं। इसी वजह से लोग इसको मिनी गोवा और मध्य प्रदेश के स्विट्जरलैंड कहते हैं। एमपी टूरिज्म ने यहां इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं जुटाई हैं। ताकि टूरिस्ट यहां पर आकर भूर लुत्फ उठा सकें।
यहां पर लहरों के रोमांच के लिए क्रूज़ और स्पीड बोट हैं। एडवेंचर के शौकीन लोग वाटर स्कूटर की सवारी भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं टूरिस्ट यहां पर लग्जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्विंग और जिप साइकिल का मजा भी उठा सकते हैं। इतना ही नहीं 25 एकड़ क्षेत्र में बनी टेंट सिटी के बाहर पैरासिलिंग, पैरा मोटरिंग, हॉट एयर बैलून जैसे बड़े इवेंट होंगे।
मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग ने लोगों के लिए टेंट सिटी में 104 लग्जरी स्विस टेन्ट्स के साथ काॅर्पोरेट सम्मेलनों के लिए एसी हॉल की भी सुविधा दी हुई है। यहां वुडन कॉटेज बनाए गए हैं। पाइन वुड फर्नीचर से सजे हरेक कॉटेज में एक मिनी फ्रीज, एलईडी टीवी, डीवीडी प्लेयर और टी मेकर भी उपलब्ध कराया गया है। इनके पास ही एक खूबसूरत गार्डन बनाया गया है। कॉटेज की खिड़की से बाहर देखने पर समुद्र जैसा नजारा दिखाई देता है।
बता दें कि पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से वन विभाग ने 400 एकड़ में फैले टापू पर करोड़ों रुपए खर्च कर इसे विकसित किया है। साथ ही आसपास के जंगलों में कई जानवर भी छोड़े हुए हैं।
इन रास्तों से जा सकते है हनुवंतिया टापू
भोपाल से हनुवंतिया टापू की दुरी 240 किमी, इंदौर से हनुवंतिया टापू की दुरी 170 किमी, खंडवा से हनुवंतिया टापू की दुरी 50 किमी, मूंदी 20 से हनुवंतिया टापू की दुरी, ओंकारेश्वर से हनुवंतिया टापू की दुरी 95 किमी , महेश्वर से हनुवंतिया टापू की दुरी 140 किमी , उज्जैन से हनुवंतिया की दूरी 210 किमी है
बता दें कि हनुवंतिया में छटी बार यहां पर जल महोत्सव का आयोजन किया गया है। कोरोना की वजह से लग रहा था कि इसे रद्द कर दिया जाएगा। लेकिन कोविड नियमों का पालन करते हुए हनुवंतिया जल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। यहां 2016 से जल महोत्सव की शुरुआत हुई है।