- Home
- States
- Madhya Pradesh
- तस्वीरों में देखिए MP में बारिश की तबाही: रातभर पानी में फंसा रहा पूरा परिवार, कहा-आज तो मर ही जाते
तस्वीरों में देखिए MP में बारिश की तबाही: रातभर पानी में फंसा रहा पूरा परिवार, कहा-आज तो मर ही जाते
- FB
- TW
- Linkdin
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिनों तक बारिश का यह दौर जारी रहेगा, प्रदेश के 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। भोपाल समेत सभी जिलों में मुख्यमंत्री शिवराज ने कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रहने के निर्देश दिए हैं। निगम और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत एंव बचाव के कार्यों में जुटा हुआ है। इंदौर में पानी के तेज बहाव में सैंकड़ों कारें और बाइक बच्चों के खिलौने की तरह डूब गईं।
भोपाल में एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ में फंसे एक परिवार को रेस्क्यू किया। मूसलाधार बारिश के चलते भोजपुर के पास घुंसी नदी में आ गई बाढ़ में फंस गया था।
पानी में फंसे परिवार जब निकलकर बाहर आया तो बोला-सोचा नहीं था कि हम आज जिंदा बच पाएंगे। बहुत-बहुत धन्यवाद एसडीआरएफ की टीम को।
एसडीआरएफ की टीम का एक कर्मचारी परिवार के एक मासूम बच्चे को गोद में लेकर निकालकर लाया।
भोपाल और इंदौर के निचले इलाकों में हालात ऐसे बन गए थे कि प्रशासन को लोगों को निकालने के लिए सड़कों पर नाव चलानी पड़ी।
मूसलाधार बारिश के बाद घर में घुसे पानी को बाहर निकालता हुआ परिवार।
तस्वीर में देखिए किस तरह महिला गर्दन तक पानी में फंस गई। एसडीआरएफ की टीम ने ने उसको एक रस्सी के सहारे बाहर निकाला।
भोपाल में बारिश ने इस कदर कहर बरपाया कि एक घर बने लाखों रुपए के मॉड्यूलर किचन तक को पानी ने बर्बाद कर दिया।
तस्वीर में देखिए किस तरह मूसलाधार बारिश की वजह से पेट्रोल पंप का एरिया डूबा हुआ है।
यह तस्वीर इंदौर शहर के भावना नगर की है, जहां एक कार पानी के तेज बहाव में इस तरह डूब गई।