- Home
- States
- Madhya Pradesh
- टेलरिंग का काम करने वाला बब्बू बन गया करोड़पति, हेराफेरी ऐसे करता कि कई शहर में बना लिए आलीशान बंगले
टेलरिंग का काम करने वाला बब्बू बन गया करोड़पति, हेराफेरी ऐसे करता कि कई शहर में बना लिए आलीशान बंगले
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, बब्बू मालवा इलाके में सुल्तान शेख के नाम से फेमस है। साल 2015 में गुंडे शहजाद लाला हत्याकांड में नाम आने से पहले बब्बू-छब्बू मामूली बदमाश थे। अपराध करते करते उसने अवैध कारोबार का साम्राज्य खड़ा कर लिया। इतना ही नहीं उसकी पार्टियों के नेता और पुलिस अफसर भी शामिल होते थे।
बता दें कि बब्बू बदमाश बनने से पहले पेंट-शर्ट बनाने का काम करता था और वहीं छब्बू उर्फ शाबिर पेंटरी करता था। दोनों ने एक साथ अपराध काली दुनिया में कदम रखा था। वह अक्सर साथ रहते थे, उनको देखकर ऐसा नहीं लगता था कि वह कभी टेलर और पेंटर का काम करते होंगे।
90 के दशक में बब्बू-छब्बू ने सहकारी संस्थाओं की सबसे ज्यादा जमीनें खजराना क्षेत्र में खरीदीं। लेकिन इनसे कहीं ज्यादा जमीनों पर इन्होंने अवैध कब्जा कर लिया। देखते ही देखते वह इन जमीनों को ऊंचे दामों में बेचने लगे और बड़े कारोबारी बन गए। कई क्षेत्रों में दोनों कालोनियां काटने लगे।
बब्बू-छब्बू जिनको भी यह प्लाट बेचते थे, उनके लिए एक शर्त लगाते थे कि आपको जल्द ही इस जमीन पर मकान बनाना होगा। जिसके चलते कई लोगों ने तुरंत मकान बना लिए। एक समय ऐसा होता था कि दोनों के पास पेट भरने के पैसे भी नहीं होते थे, लेकिन देखते ही देखते वह अमीर बन गए और वह लग्जरी बंगले में रहने लगे। जहां उनकी हाईटेक सुरक्षा होती थी। दोनों के मध्य प्रदेश के इंदौर, रतलाम भोपाल के अलावा राजस्थान के जोधपुर-प्रतापगढ़, कोट मां भी जमीनों पर निवेश किया था।