- Home
- States
- Madhya Pradesh
- नवरात्रि में जल्लाद पिता: डेढ़ साल की बेटी के गले में फंदा लगाकर त्रिशूल छेदने लगा, फिर जो हुआ वो गजब था
नवरात्रि में जल्लाद पिता: डेढ़ साल की बेटी के गले में फंदा लगाकर त्रिशूल छेदने लगा, फिर जो हुआ वो गजब था
रायसेन, मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक पिता अपनी डेढ़ साल की बेटी को मारने के लिए उसे छत पर लेकर गया। इसके बाद मासूम के गले में फांसी का फंदा लगाकर हत्या करने लगा। लेकिन समय रहते पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची की जान बचा ली। अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो कुछ भी अनहोनि हो सकती थी। जानिए आखिर क्यों मासूम बेटी को मारने जा रहा था हैवान बाप...

दरअसल, यह मामला रायसेन जिले के ताजपुरा गांव का है। जहां 35 वर्षीय जगदीश कुशवाह नाम का युवक सोमवार सुबह 9 बजे अपनी बच्ची को जान से मारने के लिए खेत मे बने एक मकान की छत पर लेकर गया था। आरोपी ने पहले तो मासूम के गले में साड़ी का फंदा बनकार उसके गले में डाला। इसके बाद त्रिशूल की तरह दिखने वाले हथियार से बच्ची को डराने लगा।
आोरपी का काफी देर तक मासूम को डराता-धमकाता रहा। बार-बार बच्ची को छत से नीचे लटकाता और कहता कि इसे मां आज मार डालूंगा। लोग उसे ऐसा नहीं करने के लिए मना करते रहे। लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और रायेसन पुलिस को टैग करके पोस्ट कर दिया। समय रहते हुए पुलिस ने इस मामले में तत्काल सजगता दखाई एसडीओपी रायसेन और कोतवाली TI टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस के पहुंचे के बाद उसने अपना ड्रामा जारी रखा। आरोपी ने करीब 45 मिनट तक मासूम को डराया धमकाया। लेकिन अधिकारियों ने सूझबूझ और तत्परता से बच्ची की जान बचा ली। सोशल मीडिया पर यूजर पुलिस की सराहना कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। जिसके चलते वह आए दिन पत्नी के साथ विवाद करता रहता है। बताया जाता है कि पत्नी को सबक सिखाने के लिए आरोपी ने यह कदम उठाया था।
बता दें कि बच्ची को पुलिस को सौंपने के बाद आरोपी ने छत से छलांग लगा दी। उसे काफी गंभीर चोटें भी आई हैं। लेकिन उसके चेहरे पर कोई सिकन नहीं है।
इसे भी पढ़ें-11वीं के छात्र ने किया सुसाइड: लिखा- सिर्फ सिंगर अरिजीत सिंह पूरी कर सकते हैं मेरी अंतिम इच्छा
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।