- Home
- States
- Madhya Pradesh
- फिल्मी अंदाज में हुई बैंक में डकैती, दिनदहाड़े 1 मिनट से भी कम समय में लाखों रुपए लूट ले भागे बदमाश
फिल्मी अंदाज में हुई बैंक में डकैती, दिनदहाड़े 1 मिनट से भी कम समय में लाखों रुपए लूट ले भागे बदमाश
- FB
- TW
- Linkdin
1 मिनट से भी कम समय में घटना को दिया अंजाम
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना इंदौर शहर के परदेशीपुरा चौराहे पर स्थित एक्सिस बैंक में हुई। जहां शुक्रवार करीब चार बजे हथियारों से लैस चार बदमाश बैंक में घुसे थे। आरोपी सीधे कैश काउंटर पर पहुंचे, वहां उन्होंने रखा एक बैग उठाया और फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि इस पूरी वारदात को एक मिनट के अंदर अंजाम दिया गया।
CCTV में कैद हुई बदमाशों की हरकत
बैंक में लूट करने वाले इन बदमाशों की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जहां उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। सिक्योरिटी कार्ड की गलती से बैंक में घुसते समय आरोपियों ने मास्क नहीं हटाया था, क्योंकि बैंक का नियम है कि कोई भी व्यक्ति चहेरे पर मास्क लगाकर अंदर नहीं जा सकता है।
जान से मारने की दी धमकी
चारों बदमाशों ने पहले गार्ड को गन की नोक पर बंधक बनाया, फिर उसकी बंदूक छीन ली। इसके बाद वह दाखिल हुए और धमकाते हुए बोले अगर किसी ने शोर मचाया तो तो जान से मार देंगे।
पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी लगते ही तुरंत आईजी, डीआईजी, दो एसपी, 2 एडिशनल एसपी, सीएसपी, के अलावा चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। जहां बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए।
बैंक के ग्राहक भी हो सकते हैं चोर
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों ने पहले पूरी तरह से रेकी की होगी, इसलिए वह सीधे कैश काउंटर पर पहुंचे। आरोपी वह बैंक के ग्राहक भी हो सकते हैं। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
यह इंदौर के परदेशीपुर का वह बैंक, जहां शुक्रवार दोपहर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।