- Home
- States
- Madhya Pradesh
- एक सूबेदार ने मंत्री की गाड़ी रोक काटा चालान, मिनिस्टर को जेब से भरना पड़ा जुर्माना..फिर बढ़ा काफिला
एक सूबेदार ने मंत्री की गाड़ी रोक काटा चालान, मिनिस्टर को जेब से भरना पड़ा जुर्माना..फिर बढ़ा काफिला
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री राम खेलावन दो दिन पहले 6 अगस्त को शहडोल के दौर पर गए हुए थे। वह प्रशासन की इनोवा कार लेकर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जिस पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी। इसी दौरान रास्ते में चैंकिग कर रही ट्रैफिक पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोक लिया।
ट्रैफिक डीएसपी अखिलेश तिवारी ने कहा कि शहडोल प्रभारी मंत्री जिस गाड़ी में चल रहे थे, उसमें काली फिल्म लगी हुई थी। जब गाड़ी को रोका तो मंत्री जी खुद उतरकर नीचे आ गए और उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटने का कहा।
बता दें कि मंत्री राम खेलावन का चालान अफसरों के निर्देश के बाद एक ट्रैफिक सूबेदार ने काटा और जुर्माने के तौर पर 500 रुपए वसूले गए।
जुर्माना भरने के बाद मंत्री राम खेलावन कहा कि यह प्रशासन की गलती है, उन्हें काली फिल्म लगी कार क्यों दी गई। यह तो यातायात नियमों के खिलाफ है। हलांकि चालान के साथ मौके पर ही गाड़ी के काली फिल्म निकाली गई तब कहीं उनका काफिला आगे बढ़ सका।