- Home
- States
- Madhya Pradesh
- कोरोना से डरिए: अपनी शादी में संक्रमित हुआ दूल्हा और हो गई मौत, मेहंदी छूटने से पहले विधवा हुई दुल्हन
कोरोना से डरिए: अपनी शादी में संक्रमित हुआ दूल्हा और हो गई मौत, मेहंदी छूटने से पहले विधवा हुई दुल्हन
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह दुखद घटना राजगढ़ जिले के पचोर शहर की है, यहां के रहने वाले 25 वर्षीय अजय शर्मा की शादी 25 अप्रैल को नरसिंहगढ़ की रहने वाली अन्नू शर्मा के साथ हुई थी। यह विवाह कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए एक मंदिर में हुई थी। जिसमें दूल्हा-दुल्हन का परिवार ही शामिल हुआ था। लेकिन इसके बाद भी शादी के चार दिन बाद दूल्हे की रिपोर्ट 29 अप्रैल को पॉजिटिव आई।
दूल्हे के अलावा उसकी भाभी की संक्रमित पाई गईं। लेकिन अजय की हालत बिगड़ती चली गई, जिसक चलते उसे इलाज के लिए भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और सप्ताह भर वेंटिलेटर पर रखने के बाद भी 17 मई को अजय ने दम तोड़ दिया।
परिवार ने अपने बेटे अजय का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत भोपाल के मुक्तिधाम में अपने एक रिश्तेदार की मदद से करा दिया गया। दुखद बात यह है कि 23 दिन जिस लड़की ने दुल्हन बनकर अजय को अपना जीवनसाथी चुना था। वह आखिरी समय उसका चेहरा तक नहीं देख पाई।
दूल्हा-दुल्हन के परिवार के घर मातम पसरा हुआ है। दूल्हे के भाई त्रिलोक शर्मा ने रोते हुए कहा हमने सभी नियमों का पालन किया लेकिन फिर भी कोरोना संक्रमण से बच नहीं सके। हमारे परिवार में खुशियां आने से पहले ही छिन गईं। हाथ जोड़कर सभी से निवेदन है कि आप लोग अपनी जिंदगी से रिस्क नहीं लें। कोई भी लोगों की भीड़ वाला कार्यक्रम या समारोह नहीं करें।
हैरानी की बात यह है कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ समेत कई जिलों में शादी पर प्रतिबंध लगा हुआ है। लेकिन इसके बाद कई लोग प्रशासन से चोरी-छिपे शादी-विवाह जैसे आयोजन कर रहे हैं। उनकी यह जल्दबाजी और लापरवाही उनपर भी भारी पड़ेगी यह जानते हुए भी अनदेखी कर रहे हैं।
इस घटना के बाद से दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है, उसन ेकभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जिसके सहारे वह अपनी जिंदगी बिताएगी वह उसे इस तरह छोड़कर चला जाएगा। बता दें कि फिलहाल दुल्हन का परिवार सीहोर में रहता है।